जयपुर.राजधानी में साइबर ठगी के प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपए ठगने (Cyber Fraud in Jaipur) में लगे हुए हैं. सोमवार को राजधानी के सोडाला, शास्त्री नगर और चित्रकूट थाने में साइबर ठगी के 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
ठगी का पहला प्रकरण सोडाला थाने में 59 वर्षीय आशुतोष मुखर्जी ने दर्ज करवाया है. पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एक व्यक्ति ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बता मोबाइल पर एक रिमोट एप डाउनलोड करने के लिए कहा. एप को डाउनलोड करने के बाद पीड़ित के मोबाइल पर एक ओटीपी आया और उस ओटीपी को एप में एंटर करने के बाद पीड़ित का मोबाइल साइबर ठगों ने रिमोट एक्सेस पर ले लिया.
पढ़ें- जागते रहो : रोज किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे Cyber Thugs, अलग-अलग तरीकों से करते हैं ठगी
इसके बाद ठगों ने पीड़ित के बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर कुल 4 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित को जब मोबाइल पर बैंक खाते से हुए लाखों रुपए के ट्रांजैक्शन के मैसेज प्राप्त हुए तब उसे उसके साथ हुई ठगी का पता चला. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस ने मोबाइल नंबर व ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच करना शुरू किया है.
यहां कूरियर कंपनी का प्रतिनिधि बन की ठगी
साइबर ठगी का दूसरा मामला नेहरू नगर पानीपेच निवासी 22 वर्षीय कृष्ण शर्मा ने शास्त्री नगर थाने में दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि एक व्यक्ति ने पीड़ित को फोन कर खुद को एक कूरियर कंपनी के एक्टिवेशन डिपार्टमेंट का प्रतिनिधि बताया और कूरियर सर्विस एक्टिवेट करने के लिए मोबाइल पर आए एक्टिवेशन कोड को डिलीवरी ब्वॉय के नंबर पर फॉरवर्ड करने के लिए कहा.
पढ़ें- जागते रहो: Free Open WiFi के चक्कर में आकर न बने साइबर ठगों का शिकार, ये तरीके अपनाकर करें बचाव
इस पर पीड़ित ने मोबाइल पर आया हुआ कोड फॉरवर्ड कर दिया और उसके बाद पीड़ित के बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन करते हुए ठगों ने कुल 2 लाख रुपए निकाल लिए. मोबाइल पर बैंक खाते से हुए ट्रांजैक्शन के मैसेज प्राप्त होने के बाद पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.
यहां बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बन ठगी
साइबर ठगी का तीसरा मामला चित्रकूट थाने में विद्युत नगर निवासी महेश चावला ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि एक व्यक्ति ने पीड़ित को फोन कर खुद को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताया. फोन करने वाले व्यक्ति ने पीड़ित को केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर बैंक खाते से संबंधित जानकारी मांगी. इसके बाद पीड़ित ने जैसे ही बैंक संबंधित जानकारी फोन करने वाले व्यक्ति के साथ साझा की वैसे ही पीड़ित के बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर ठग ने 1.13 लाख रुपए ठग लिए.
खाते से हुए ट्रांजैक्शन का मैसेज प्राप्त होने के बाद पीड़ित को ठगी का पता चला और उसने पुलिस थाने पहुंच ठगी का मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच में जुट गई है.