राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cyber Fraud in Jaipur: पैन कार्ड से खाता लिंक करने का भेजा मैसेज, क्लिक करते ही कटे 80 हजार - rajasthan hindi news

जयपुर के बजाज नगर इलाके में एक महिला से बैंक खाता पैन कार्ड से लिंक करने के नाम पर 80 हजार ठगने (Cyber Fraud in Jaipur) का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने महिला को बैंक अकाउंट को पैन कार्ड से लिंक करने का मैसेज भेजा था. 45 वर्षीय निशा जैन ने मामले की शिकायत पुलिस में की है.

Cyber Fraud in Jaipur
जयपुर में महिला के साथ साइबर ठगी

By

Published : Mar 26, 2022, 12:51 PM IST

जयपुर.राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में एक महिला से बैंक खाता पैन कार्ड से लिंक करने के नाम पर 80 हजार की ठगी (Cyber Fraud in Jaipur) का का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने बैंक खाता ब्लॉक करने का झांसा देकर 80 हजार रुपए ठग लिए. ठगी के संबंध में टोंक रोड ग्लास फैक्ट्री निवासी 45 वर्षीय निशा जैन ने पुलिस में शिकायत (online fraud in jaipur) दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एसआई प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि परिवादी के पास शुक्रवार दोपहर एक मैसेज आया जिसमें बैंक खाते से पैन कार्ड लिंक नहीं होने का हवाला देकर बैंक खाता ब्लॉक करने का जिक्र किया गया था. मैसेज में बैंक खाते से पैन कार्ड को लिंक करने के लिए एक लिंक दिया गया था, जिस पर क्लिक कर तुरंत पैन कार्ड को अपडेट करने की बात लिखी गई थी.

लिंक क्लिक करते ही तीन बार में कट गए 80 हजार: परिवादी ने तुरंत उस लिंक पर क्लिक किया और अपने बैंक खाते और पैन कार्ड से संबंधित तमाम जानकारी ऑनलाइन एंटर कर दी. इसके कुछ देर बाद ही परिवादी को खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन करते हुए कुल 80 हजार रुपए निकालने के मैसेज प्राप्त हुआ. परिवादी को उसके साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उसने तुरंत बैंक से संपर्क किया और पुलिस थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच करना शुरू किया है.

पढ़ें-Cyber Fraud in Jaipur: शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, परिचित बनकर पूर्व आईएएस डीबी गुप्ता की पुत्रवधु से 80 हजार ठगे थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details