जयपुर.राजधानी में मोबाइल हैक करके कंपनी का अकाउंट से 64 लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पहली बार साइबर ठगों ने मोबाइल हैक करके पीड़ित को निशाना बनाया और 2 दिन में 64 लाख रुपए (Fraud of Rs 64 lakh from the company account) खाते से निकाल लिए. इस दौरान 2 दिन तक पीड़ित के मोबाइल फोन में नेटवर्क भी बंद रहा. 2 दिन बाद ठगी का पता चला तो पीड़ित मानसरोवर निवासी राकेश तोतूका ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया.
मानसरोवर के रहने वाले राकेश तोतूका अपने साथी नरेंद्र कुमार अग्रवाल के साथ मिलकर मैसर्स गर्ग नरेंद्र एंड एसोसिएशन नाम की फार्म संचालित करते हैं. एक दिन अचानक से कंपनी के दोनों पार्टनर के मोबाइल फोन हैक हो गए. मोबाइल फोन में नेटवर्क आना बंद हुआ तो दोनों रिलायंस जिओ के स्टोर पर पहुंचे. इस दौरान जिओ स्टोर के कर्मचारी से मिली जानकारी के बाद दोनों ने जिओ कस्टमर केयर से संपर्क किया.
यह भी पढ़ें- साइबर ठगों ने दो बैंकों की 3 शाखाओं को बनाया निशाना, 1 करोड़ रुपए का लगाया चूना