राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉटरी जीतने का झांसा देकर बुजुर्ग के खाते से 1 करोड़ 20 लाख रुपए उड़ाए - 1 crore 20 lacs stolen

जयपुर में साइबर ठगों ने लाखों रुपए की लॉटरी जीतने का झांसा देकर एक बुजुर्ग के बैंक खाते से 1 करोड़ 20 लाख रुपए पार कर दिए. इसके बाद ठगी के शिकार बुजुर्ग ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
झांसा देकर बुजुर्ग के खाते से निकाले 1 करोड़ 20 लाख रुपए

By

Published : Nov 7, 2020, 4:28 PM IST

जयपुर.राजधानी में एक बार फिर से साइबर ठगों ने लाखों रुपए की लॉटरी जीतने का झांसा देकर एक बुजुर्ग के बैंक खाते से 1 करोड़ 20 लाख रुपए निकाल लिए हैं. ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. बैंक खाते, पेटीएम और फोन-पे एप के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल इस प्रकरण को सुलझाने में जुट गई है. प्रकरण को जल्द सुलझाने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है.

झांसा देकर बुजुर्ग के खाते से निकाले 1 करोड़ 20 लाख रुपए

थाना अधिकारी सुरेंद्र पंचोली ने बताया कि मानसरोवर स्वर्ण पथ निवासी एक 74 वर्षीय रिटायर्ड बुजुर्ग ने स्नैपडील वेबसाइट से फरवरी 2020 में कुछ प्रोडक्ट खरीदा था. सामान खरीदने की कुछ दिनों बाद एक नंबर को बुजुर्ग के पास फोन आया. जिसपर फोन करने वाले ने खुद को स्नैपडील एग्जीक्यूटिव बताते हुए बुजुर्ग को स्नैपडील कंपटीशन के तहत 12 लाख 50 हजार रुपए की राशि जीतने की बात कही.

इसके साथ ही जीती गई राशि को प्राप्त करने के लिए फाइल चार्ज व अन्य चार्ज का हवाला देकर बुजुर्ग के बैंक खाते की जानकारी मांगी गई और फिर बुजुर्ग के बैंक खाते से अलग-अलग टुकड़ों में कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपए निकाल लिए गए. ठगी की भनक जब बुजुर्ग को लगी तब उसने तत्काल प्रकरण दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एटीएम कार्ड एक्टिवेट कराने के नाम पर ठगी..

राजधानी में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को एटीएम कार्ड एक्टिव करके देने का झांसा देकर उसके बैंक खाते से लाखों रुपए निकाल लिए. जिसके बाद पीड़ित के पास साइबर ठग ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और उसे एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कराने के लिए एटीएम कार्ड और बैंक खाता संबंधित जानकारी मांगी.

पढ़ें:भीलवाड़ा: IPL में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे 3 गिरफ्तार, 1.39 करोड़ का हिसाब और 3900 रुपये कैश बरामद

ठगों के झांसे में आकर पीड़ित व्यक्ति ने अपने एटीएम कार्ड और बैंक खाते की जानकारी ठग को बता दी. जिसके बाद ठगों की ओर से पीड़ित व्यक्ति के बैंक खाते से 2 लाख 37 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई. वहीं पीड़ित की ओर से स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है. जिसके बाद ठगी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details