जयपुर.राजधानी में एक बार फिर से साइबर ठगों ने लाखों रुपए की लॉटरी जीतने का झांसा देकर एक बुजुर्ग के बैंक खाते से 1 करोड़ 20 लाख रुपए निकाल लिए हैं. ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. बैंक खाते, पेटीएम और फोन-पे एप के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल इस प्रकरण को सुलझाने में जुट गई है. प्रकरण को जल्द सुलझाने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है.
थाना अधिकारी सुरेंद्र पंचोली ने बताया कि मानसरोवर स्वर्ण पथ निवासी एक 74 वर्षीय रिटायर्ड बुजुर्ग ने स्नैपडील वेबसाइट से फरवरी 2020 में कुछ प्रोडक्ट खरीदा था. सामान खरीदने की कुछ दिनों बाद एक नंबर को बुजुर्ग के पास फोन आया. जिसपर फोन करने वाले ने खुद को स्नैपडील एग्जीक्यूटिव बताते हुए बुजुर्ग को स्नैपडील कंपटीशन के तहत 12 लाख 50 हजार रुपए की राशि जीतने की बात कही.
इसके साथ ही जीती गई राशि को प्राप्त करने के लिए फाइल चार्ज व अन्य चार्ज का हवाला देकर बुजुर्ग के बैंक खाते की जानकारी मांगी गई और फिर बुजुर्ग के बैंक खाते से अलग-अलग टुकड़ों में कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपए निकाल लिए गए. ठगी की भनक जब बुजुर्ग को लगी तब उसने तत्काल प्रकरण दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.