राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना जांच के नाम पर साइबर ठग बना रहे लोगों को शिकार, सुनिये सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने क्या कहा - जयपुर में ठगी मामला

जयपुर में कोरोना जांच के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ठगों द्वारा सरकार की मिलती-जुलती ईमेल आईडी से मेल कर सस्ती दरों पर कोरोना जांच कराने का झांसा दिया जाता है. जैसे ही कोई व्यक्ति साइबर ठगों द्वारा भेजे गए ईमेल के झांसे में आता है, वैसे ही उसके बैंक खाते से धन राशि निकाल ली जाती.

rajasthan cyber fraud,  cyber crime in jaipur,  rajasthan news,  jaipur news,  rajasthan hindi news,  जयपुर की खबर,  जयपुर में साइबर ठग,  जयपुर में ठगी,  जयपुर में ठगी मामला
जयपुर में ठगी का मामला

By

Published : Aug 30, 2020, 1:44 PM IST

जयपुर.जिले में साइबर ठगों द्वारा ठगी के तरीकों में वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार लगातार बदलाव किया जा रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना के शुरुआती दौर में साइबर ठगों ने पीएम रिलीफ फंड के नाम पर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया था तो अब कोरोना जांच के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.

साइबर ठग बना रहे लोगों को ठगी का शिकार

इसके लिए बकायदा लोगों को सरकार की मिलती-जुलती ईमेल आईडी से मेल कर सस्ती दरों पर कोरोना जांच कराने का झांसा दिया जाता है. जैसे ही कोई व्यक्ति साइबर ठगों द्वारा भेजे गए ईमेल के झांसे में आता है, वैसे ही उसके बैंक खाते से धन राशि निकाल ली जाती.

पढ़ेंःजयपुर: 8 लाख की लूट का पर्दाफाश, 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

जयपुर पुलिस के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट मुकेश चौधरी ने बताया कि साइबर ठग ईमेल के जरिए गूगल डॉक्स का एक लिंक भेजते हैं. जिसमें उन्हें कोरोना जांच और अन्य तरह के झांसे में लेकर साइबर ठगों द्वारा ठगी का शिकार बनाया जाता है. मेल पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलता है, जिसमें व्यक्ति की तमाम सूचनाएं मांगी जाती हैं. इसके साथ ही उसके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी मांगी जाती है.

वहीं, कोरोना जांच के नाम पर 10 से 20 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क देने को कहा जाता है. जैसे ही व्यक्ति यह शुल्क देने के लिए लिंक पर क्लिक कर अपने बैंक खाते या डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरता है, वैसे ही साइबर ठग द्वारा उसके खाते से 10 से 20 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया जाता है.

पढ़ेंःराजस्थान रोडवेज CMD नवीन जैन ने VC के माध्यम से आगार प्रबंधकों से की वार्ता...

वहीं, कुछ मामलों में यह भी देखने को मिला है कि साइबर ठगों द्वारा पीड़ित व्यक्ति से यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन मांगा गया है और जिस भी व्यक्ति ने यूपीआई आईडी और पिन बताया है, उसके बैंक खाते में जमा तमाम धनराशि को साइबर ठगों द्वारा निकाल लिया गया है. राजधानी में कोरोना जांच के नाम पर साइबर ठगों द्वारा ठगी करने के आधा दर्जन प्रकरण सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details