जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में साइबर ठगों एक व्यक्ति के खाते से 3 लाख रुपए की ठगी कर (Cyber Fraud in Jaipur) ली. पीड़ित को खाते से रुपए कटने की जानकारी बैंक की ओर से दी गई. जिसके बाद पीड़ित ने खाते को फ्रिज कराया. जिसके बाद पीड़ित शंकर शर्मा ने मंगलवार देर रात पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित शंकर शर्मा के मुताबिक उसके पास किसी व्यक्ति का न फोन आया और न ही किसी तरह का कोई मैसेज आया, उसके बावजूद भी उसके खाते से इतनी बड़ी राशि निकल गई. जांच अधिकारी प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि पीड़ित का क्रेडिट कार्ड उसके पास ही मौजूद है. इसके बावजूद भी ठगों ने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हुए खाते से राशि का ट्रांजेक्शन किया है. मंगलवार शाम पीड़ित के मोबाइल पर बैंक से फोन आया और उससे खाते से किए जा रहे ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी ली गई. तब पीड़ित ने किसी भी तरह का कोई ट्रांजेक्शन करने से इनकार किया.