जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर क्राइम (Special Offenses and Cyber Crime Police) थाना पुलिस ने व्हाट्सएप्प पर क्यूआर कोड भेजकर ठगी करने वाले शातिर ठग को भरतपुर से गिरफ्तार (Cyber Fraud Arrested in Jaipur) किया है. फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लाम्बा के मुताबिक पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम ने व्यापारी बनकर व्हाट्स एप्प पर फोन पे और गूगल पे के क्यूआर कोड और बार कोड के माध्यम से लाखों रुपयों की ठगी करने वाले शातिर ठग आरिफ निवासी नगर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- ATM Fraud in Jaipur : बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदल बदमाशों ने खाते से निकाले 3 लाख रुपए
शास्त्री नगर जयपुर निवासी परिवादी मनीष शर्मा ने मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उसने बताया कि फर्जी व्यापारी बनकर व्यापारिक माल सप्लाई ट्रांसपोर्ट से भेजने का झांसा दिया और व्हाट्सएप्प पर फोन पे और गूगल पे के बार कोड और क्यूआर कोड भेजकर एक लाख रुपये की ठगी की गई. इस पर पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपित आरिफ को चिन्हित कर गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- Fraud Case in Dholpur : शातिर ठगों ने दो महिलाओं को बनाया निशाना, बातों में फंसाकर लूटे आभूषण और नकदी...
आरोपी आरिफ ने परिवादी से फर्जी व्यापारी बनकर झांसे में लेकर व्हाट्सएप्प पर बार कोड और क्यूआर भेजकर एडवांस पेमेन्ट के नाम पर परिवादी से फोन पे के जरिए धोखाधड़ी कर अपने बैंक खाते में एक लाख रुपये जमा करवा लिये थे. आरोपी ने फिनो बैंक, बन्धन बैंक, आरबीएल बैंक खाते से एटीएम डेबिट कार्ड और ऑनलाइन ट्रांसफर कर पैसे निकाले हैं, जिसकी जांच पड़ताल की तो लाखों रुपयों के लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई. आरोपी से पूछताछ कर के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.