जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए परिचित बनकर लोगों से इमरजेंसी का बहाना बना खाते में लाखों रुपए ट्रांसफर करवा कर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस मामले में पुलिस ने हरियाणा से मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बदमाश लोगों को फोन कर इस तरह से बात किया करता कि सामने वाले व्यक्ति को भ्रम हो जाता कि उसका कोई परिचित उससे बात कर रहा है, जिसे वह पहचान नहीं पा रहे. इसके बाद ठग फोन करने वाले व्यक्ति को कभी मेडिकल इमरजेंसी तो कभी अन्य कारणों का हवाला देकर खाते में कुछ राशि जमा करवाने के लिए कहता.
पढ़ें:अंतरराज्यीय शातिर एटीएम ठग गिरफ्तार, 39 एटीएम कार्ड बरामद, दूसरे ठग मौके से फरार
इसके बाद ठग फोन करने वाले व्यक्ति को व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड भेजता और जैसे ही उस क्यूआर कोड को पीड़ित स्कैन करता, उसके खाते से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया जाता. पीड़ित से ठगी गई राशि जिस बैंक खाते में ट्रांसफर करवाई जाती, वह बैंक खाता भी फर्जी केवाईसी के जरिए खोला (Account open by fake KYC) गया. जिसके चलते पुलिस ठग तक नहीं पहुंच पाई.