जयपुर. स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद को सेना में अधिकारी बता सैकड़ों लोगों से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर ठग को हरियाणा के मेवात इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के फिरोजपुर झिरका से ऑनलाइन ठगी (Cyber Crime Update) करने वाले शातिर जुबेर अहमद को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी के पास से आर्मी के जवानों के आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ में जुटी है. जिसमें ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है.
पढ़ें.18 Lakh ATM Loot In Jobner: गैस कटर से एटीएम काटकर 18.56 लाख ले उड़े बदमाश, CCTV फुटेज से सबूत जुटा रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक ज्योति स्वामी नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बेटे गोपाल ने एक पुराना रेफ्रिजरेटर बेचने के लिए सोशल मीडिया पर एड डाला था. उस ऐड को देखकर एक व्यक्ति ने मोबाइल के जरिए संपर्क किया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताया और अपना नाम रोशन सिंह बताते हुए खुद को जम्मू कश्मीर में पोस्टेड होना बताया. इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने रेफ्रिजरेटर खरीदने की इच्छा जाहिर की और सौदा फिक्स होने के बाद क्यूआर कोड भेज कर उसे स्कैन करने व पेमेंट रिसीव करने के लिए कहा.
पढ़ें.Bundi Municipal Council: तबीयत खराब होने के बावजूद नहीं दी छुट्टी, नगर परिषद कार्मिक सुसाइड नोट लिखकर हुआ लापता
ठग की बातों में आकर महिला के बेटे ने अनेक बार कोड स्कैन किया और उसके खाते में रुपए आने के बजाय खाते से 1 लाख रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर हो गई. ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस ने मोबाइल नंबर व ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर आरोपी को आईडेंटिफाई किया. इसके बाद हरियाणा के मेवात इलाके से जुबेर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस तरह से बनाते हैं लोगों को ठगी का शिकार
आरोपी से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताकर सोशल मीडिया पर सामान खरीदने के नाम पर फर्जी मोबाइल नंबर से संपर्क करते हैं. साथ ही फर्जी बैंक खातों में पीड़ित लोगों से ठगी गई राशि को जमा करवाते हैं. उसके बाद ठगी गई राशि को आगे अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है. जिसे एटीएम और चेक बुक के जरिए विड्रॉल कर लिया जाता है. आरोपी सेना के जवानों से वाहन खरीदने या उन्हें बेचने के नाम पर आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज व्हाट्सएप के जरिए मंगाते हैं. फिर उन्हीं दस्तावेजों का ठगी की वारदात में प्रयोग करते हैं.