जयपुर. राजस्थान में लंबे समय से चल रही सियासी उठापटक और कोरोना संक्रमण के बीच लंबे समय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली नहीं गए हैं. ऐसे में सीडब्ल्यूसी की बैठक (CWC Meeting) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शामिल होने की चर्चा ने सियासी पारा भी गरमा दिया है.
निकल सकता है मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल का रास्ता : सूत्रों की मानें तो 16 अक्टूबर को सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली जाते हैं तो यह भी माना जा रहा है कि आलाकमान से खुली चर्चा होने के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल या विस्तार भी जल्द किया जा सकता है.
पढ़ें :Special : शहरों से पहले किसानों को बिजली देने की मांग...सरकार बोली- पूरे देश में यही हालात, हम मजबूर
स्वास्थ्य कारणों से नहीं गए थे दिल्ली : पिछले महीने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली जाना था. दिल्ली जाने के लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन अचानक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वास्थ्य खराब हो गया था. जिसके बाद उनका दिल्ली जाने का दौरा रद्द किया गया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य खराब होने से पहले यह चर्चा सियासी गलियारों में जोरो पर थी कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर जो मतभेद हैं उन्हें दूर करने के लिए सोनिया गांधी ने सीएम गहलोत को दिल्ली बुलाया था.
16 अक्टूबर को होगी CWC की बैठक : संगठन के चुनाव, आगामी विधानसभा चुनाव और मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए 16 अक्टूबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी. बता दें कि पंजाब कांग्रेस में जिस तरह की कलह मची, उसको लेकर पार्टी के कई नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किए.
पढ़ें :पीलीबंगा हत्याकांड : मदन दिलावर ने CM गहलोत को बताया झूठा, कहा- यह राजस्थान का दुर्भाग्य
इसके बाद से खासकर G-23 के नेताओं की तरफ से ये मांग की जा रही थी कि सीडब्ल्यूसी की बैठक होनी चाहिए. सीडब्ल्यूसी की बैठक की जानकारी कांग्रेस के महासचिव केसी. वेणुगोपाल ने शनिवार को ट्वीट कर थी. उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में होगी.