राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RU से जुड़े सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कटऑफ सूची जारी - राजस्थान यूनिवर्सिटी का कट ऑफ लिस्ट

राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध चारों कॉलेजों की कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी राजस्थान विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर लॉगिन भी कर सकते हैं.

जयपुर समाचार, jaipur news
सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कटऑफ सूची जारी

By

Published : Sep 2, 2020, 10:27 PM IST

जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी मिशन एडमिशन के तहत विश्वविद्यालय से संबद्ध चारों संघटक कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लंबे समय बाद कॉलेजों में प्रवेश के लिए यह लिस्ट जारी की गई है. यूनिवर्सिटी से संबद्ध राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, महाराजा कॉलेज और महारानी कॉलेज के लिए यह कट ऑफ लिस्ट जारी हुई है. अब चारों ही कॉलेजों में प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी राजस्थान विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर लॉगिन भी कर सकते हैं.

राजस्थान कॉलेज

राजस्थान कॉलेज में राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के लिए जनरल की कट ऑफ 93.60 प्रतिशत है. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस के लिए राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ 86.20 और सीबीएसई बोर्ड की 86.40 है. जबकि ओबीसी वर्ग के लिए राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के लिए कट ऑफ 91.20 प्रतिशत है.

पढ़ें-प्रदेश के सभी 200 विधायकों की होगी कोरोना जांच, CM गहलोत ने दिए निर्देश

वहीं, एसबीसी वर्ग के लिए राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ 89.60 प्रतिशत है. एससी वर्ग के लिए राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए कट ऑफ 88.80 प्रतिशत, सीबीएसई बोर्ड के लिए 89.20 प्रतिशथ और अन्य बोर्ड के लिए यह कट ऑफ 92.40 प्रतिशत है. एसटी वर्ग के लिए राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ 89.60 प्रतिशत और सीबीएसई बोर्ड की 89.40 प्रतिशत है.

कॉमर्स कॉलेज की कट ऑफ (प्रतिशत में)

कोर्स जनरल ओबीसी एससी एसटी एसबीसी/एमबीसी ईडब्ल्यूएस
बीकॉम 92.80 83.80 75.80 66.40 65.40 73.20
बीबीए 91.40 83 67.80 46.60 66.80 71.40
बीसीए 85.60 79.40 66.20 64.80 NIL 55
ऑनर्स एबीएसटीसी 95.20 84.80 78.20 64 77.80 66
ऑनर्स बीएडीएम 90 80 65.40 49 NIL 66.80
ऑनर्स ईएएफएम 93.80 83 43.40 50 56.80 88.80

महाराजा कॉलेज का कट ऑफ (प्रतिशत में)

कोर्स जनरल ओबीसी एससी एसटी एमबीसी ईडब्ल्यूएस
बायोलॉजी 90.80 87.40 83.40 82 83.20 84
गणित 94.80 93 90.20 90.80 91.20 91.60
बीसीए 87.20 82 71.60 67 75.40 73.60
बॉटनी 88.40 84.60 75 81 79.60 81.20
जूलॉजी 90.60 88.40 83.60 82.80 84.40 85.80
केमेस्ट्री 93.20 91.20 84.20 88.40 92.60 88
फिजिक्स ऑनर्स 96.60 95.40 91.80 92.60 96.40 91.20
गणित ऑनर्स 97 96 91.80 91.80 96.40 94.80

महारानी कॉलेज का कट ऑफ (प्रतिशत में)

कोर्स जनरल ओबीसी एससी एसटी एमबीसी ईडब्ल्यूएस
बीए 95.40 93.80 90.80 92.60 91
बीकॉम 95.40 90.20 81.80 76.60 80.60 84.40

ABOUT THE AUTHOR

...view details