जयपुर. एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग की टीम ने सोना तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दुबई और बैंकॉक से आई फ्लाइट के यात्रियों से कस्टम विभाग की टीम ने 1100 ग्राम सोना बरामद किया है.
जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी यात्री पेस्ट के रूप में रेक्टम में छुपाकर सोने की तस्करी कर रहे थे. यात्री सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो इस दौरान कस्टम विभाग की टीम ने संदिग्ध लगने पर दोनों यात्रियों की जांच की. जिनसे जांच के दौरान रेक्टम से सोना बरामद हुआ. यात्रियों से कस्टम एयर इंटेलीजेंस विंग ने इस धरपकड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
बैंकॉक से आए यात्री से 600 ग्राम और दुबई से आए यात्री से 500 ग्राम सोना बरामद हुआ है. विभागीय टीम यात्रियों से पूछताछ कर सोना भेजने वाले और डिलीवरी लेने वाले की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. यात्रियों से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की भी संभावना जताई जा रही है. कस्टम विभाग पूरे रैकेट का पता लगाने का प्रयास कर रहा है.
पढ़ें-पंकज सुथार हत्याकांड: पिता ही निकला हत्या का सूत्रधार, 5 लोग गिरफ्तार
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की पैनी नजर होने के बावजूद भी सोने की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. लगातार एक के बाद एक जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले पकड़ में आ रहे हैं. कस्टम विभाग की ओर से भी सोने की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.