जयपुर. एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम विभाग की टीम ने सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी करवाई (Customs Department Action) को अंजाम दिया है. एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक यात्री से 769.50 ग्राम सोना बरामद किया है. सोने की कीमत 41,62,995 लाख रुपये (Customs Department caught gold at Jaipur Airport) बताई जा रही है. यात्री एयर अरेबिया फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. यात्री कैप्सूल के आकार में रेक्टेम में सोना छुपाकर तस्करी करते हुए पकड़ा गया है. इसी तरह शुक्रवार को भी एयरपोर्ट पर तस्करी का सोना पकड़ा गया था.
कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन में सहायक आयुक्त बीबी अटल के नेतृत्व में करवाई को अंजाम दिया गया है. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संदेह के आधार पर शनिवार को एक यात्री को रोका गया. यात्री शनिवार सुबह शारजाह से एयर अरबिया फ्लाइट नंबर जी-9435 से आया था. संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. तस्करी के संबंध में उससे पूछा गया तो यात्री ने साफ इनकार कर दिया.
पढ़ें.Gold smuggling at Jaipur Airport: 8 चुंबकीय ब्रेसलेट में छुपाकर लाया था 15.95 लाख का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई चोरी
संदिग्ध लगने पर यात्री के सामान की गहनता से जांच की गई. इसके साथ ही यात्री की भी गहनता से तलाशी ली गई लेकिन कुछ नहीं मिला. उसके बाद भी यात्री के व्यवहार से ऐसा लग रहा था कि वह अपने शरीर में कुछ छिपाकर लाया है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्री की मेडिकल जांच कराने का फैसला किया. जयपुरिया अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण किया गया जहां डॉक्टरों ने सीटी स्कैन के बाद मलाशय से 3 कैप्सूल बरामद किए. इन तीनों कैप्सूलों में पारदर्शी पॉलीथाइलीन कैप्सूल में पैक किए गए पीले रंग के दानों का पेस्ट बरामद हुआ.
पढ़ें.जयपुर एयरपोर्ट पर हेरोइन तस्करी: महिला के पेट की सर्जरी कर निकाले हेरोइन के 6 कैप्सूल
कैप्सूल काले पॉलीथिन टेप से लपेटा हुआ था. पेस्ट से सोना निकाला गया. कुल सोना 769.50 ग्राम बरामद हुआ जिसकी कीमत 41,62,995 रुपये आंकी गई. सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत सोना जब्त कर लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सोना तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं. सोना तस्करी कहां से कहां की जा रही थी इसकी भी जांच की जा रही है.
जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को भी कस्टम विभाग ने एक यात्री से 791 ग्राम गोल्ड बरामद किया था. तस्करी के सोने की कीमत 42,79,310 रुपये आंकी गई थी. यात्री शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर आया था. यात्री गुप्तांग में गोल्ड का पेस्ट छुपाकर लाया था. तलाशी के दौरान सफेद पॉलीथिन में लिपटे 3 कैप्सूल बरामद हुए थे.