राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 लाख का सोना किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार - जयपुर में तस्करी

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी रेडियो की बैटरी के रूप में 347 ग्राम वाइट गोल्ड छुपाकर दुबई से जयपुर ला रहा था. सोने की कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है.

Gold smuggling at Jaipur airport, Gold smuggling in Jaipur
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 31, 2021, 11:31 AM IST

जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर वंदे भारत मिशन के तहत संचालित हो रही फ्लाइट के जरिए दुबई से जयपुर पहुंचा था. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद एयर इंटेलीजेंस विंग को तस्कर के ऊपर शक हुआ और जब तस्कर की तलाशी ली गई, तो उसके पास करीब 347 ग्राम सोना बरामद हुआ.

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार तस्कर रेडियो में पिक्स के जरिए छुपा कर सोने को जयपुर लेकर आ रहा था, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार भी कर लिया है. बाजार में सोने की कुल कीमत करीब 16 लाख रुपए भी बताई जा रही है. तस्कर को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

कस्टम विभाग के आयुक्त सुभाष अग्रवाल ने बताया कि तस्कर रेडियो की बैटरी के रूप में वाइट गोल्ड को छुपाकर जयपुर लेकर आ रहा था, लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तस्कर से पूछताछ भी की जा रही है कि वह सोना किसके लिए तस्करी करके जयपुर लेकर आया था. ऐसे में कुछ बड़े नामों का खुलासा भी हो सकता है.

पढ़ें-डॉक्टर के घर से 40 लाख रुपये चोरी, पुलिस ने नौकरानी समेत 2 को किया गिरफ्तार

बता दें कि इस समय अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन बंद है, लेकिन तस्करी के लिए अब तस्करों ने वंदे भारत मिशन के तहत संचालित हो रही फ्लाइटों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. कुछ दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन के तहत संचालित हो रही फ्लाइट से तस्करों द्वारा सोने की तस्करी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details