राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gold Smuggling In Jaipur: एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 42.79 लाख का सोना, प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया था गोल्ड का पेस्ट - rajasthan hindi news

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 42 लाख रुपये के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (Custom department arrested gold smuggler) किया है. टीम ने जयपुर एयरपोर्ट से तस्कर के पास से 791 ग्राम सोना बरामद किया है. तस्कर से पूछताछ की जा रही है.

arrested the accused of smuggling gold
गोल्ड तस्कर से बरामद सोना

By

Published : Apr 22, 2022, 6:54 PM IST

जयपुर. एयरपोर्ट पर लगातार गोल्ड तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम विभाग की टीम ने सोने की तस्करी के खिलाफ बड़ी करवाई को अंजाम दिया है. कस्टम विभाग ने एक यात्री से 791 ग्राम गोल्ड बरामद (Custom department seized 791 gram gold) किया है. पकड़े गए सोने की कीमत 42,79,310 रुपए बताई जा रही है. यात्री शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर आया था. यात्री प्राइवेट पार्ट में गोल्ड का पेस्ट छुपाकर लाया था. तलाशी के दौरान सफेद पॉलीथिन में लिपटे 3 कैप्सूल बरामद हुए हैं.

कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन में सहायक आयुक्त बीबी अटल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संदेह के आधार पर जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक यात्री को रोका. यात्री शुक्रवार सुबह 5.15 बजे शारजहां से एयर अरबिया से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. कस्टम विभाग की टीम ने यात्री से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. मामला संदिग्ध लगने पर यात्री की गहनता से तलाशी ली गई.

पढ़े: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई...15 लाख के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान सफेद पॉलीथिन में लिपटे तीन पारदर्शी पॉलीथीन कैप्सूल बरामद किए. कैप्सूल में पैक पीले दानों का पेस्ट शरीर के अंदर यानि मलाशय के अंदर छुपा हुआ पाया गया. सोने का वजन 791 ग्राम पाया गया जिसकी कीमत 42,79,310 रुपये बताई जा रही है. कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार (Custom department arrested gold smuggler) करके पूछताछ की जा रही है. आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सोना तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं. सोना कहां से कहां पर पहुंचाया जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details