राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur International Airport: कस्टम विभाग ने पकड़ा 581 ग्राम सोना, इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर में छुपा कर लाया था यात्री

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 581 ग्राम सोना पकड़ा है. यात्री इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर के अंदर सोने को छुपा कर लाया गया था. एक्स रे मशीन में चेकिंग के दौरान तस्करी का खुलासा हुआ.

Jaipur International Airport
कस्टम विभाग ने पकड़ा 581 ग्राम तस्करी का सोना

By

Published : Jan 7, 2022, 2:06 PM IST

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 581 ग्राम सोना पकड़ा है. यात्री इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर के अंदर सोना छुपा कर लाया था. एक्स रे मशीन में चेकिंग के दौरान तस्करी का खुलासा हुआ. आरोपी शाहजहां से एयर अरबिया फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. सोने की कीमत करीब 28.58 लाख रुपए बताई जा रही है.

कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन में डिप्टी कमिश्नर बीबी अटल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह शारजहां से एयर अरबिया की फ्लाइट जी9-435 से एक यात्री पहुंचा था.

कस्टम विभाग ने पकड़ा 581 ग्राम तस्करी का सोना

पढ़ें-अंडरवियर में छिपाकर रखा था 1 किलो सोना, जयपुर एयपोर्ट पर ऐसे पकड़ा गया

एक्स रे मशीन से यात्री के लगेज बैग की जांच करने पर इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर मशीन के अंदर सोना छुपा होने की आशंका हुई. पूछताछ करने पर यात्री संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर को खोलकर गहनता से जांच पड़ताल की, तो उसमें सोने के 6 बिस्किट बरामद हुए. सोने को काले प्लास्टिक बॉक्स में पैक किया गया था. ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट की परतों में सोने को लपेटा गया था.

इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर मशीन में छुपाया था सोना

सोना तस्करी के मामले में कस्टम विभाग की टीम ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है. तस्करी के सोने का वजन करीब 581 ग्राम पाया गया है. जिसकी कीमत 28.58 लाख रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत सोने को जब्त कर लिया है.

कस्टम विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि यात्री तस्करी का सोना कहां से लाया था और कहां पहुंचाने वाला था. फिलहाल कस्टम विभाग की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details