राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाल ए मौसम! दिन में सूर्य देव दिखा रहे तीखे तेवर, रात को बारिश के चलते तापमान में गिरावट - राजस्थान का तापमान

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. गुरुवार देर रात प्रदेश के बीकानेर संभाग में हुई बारिश के बावजूद प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान 15 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया गया.

rajasthan weather, jaipur weather, jaipur news, rajasthan news
प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव

By

Published : Mar 4, 2020, 9:21 AM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. प्रदेश में कभी मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिलता है, तो कभी सूर्यदेव के तेवर तीखे हो जाते हैं. मंगलवार को भी प्रदेश में दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिली और प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान 31 डिग्री के पार तक पहुंच गया.

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव

गुरुवार देर रात प्रदेश के बीकानेर संभाग में बारिश का दौर भी देखने को मिला, लेकिन बारिश के चलते भी रात के तापमान में कमी देखने को नही मिली. बारिश के बावजूद प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान 15 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया गया.

प्रदेश में दिन को सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 34 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में भी दिन का तापमान 31 डिग्री के पार रहा. जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और चूरू में दिन का तापमान 31 डिग्री के पार देखने को मिला.

पढ़ें.विभिन्न थानों में 14 सब इंस्पेक्टर के तबादले, एसपी ने जारी किए आदेश

रात का सर्वाधिक तापमान जोधपुर जिले में दर्ज किया गया. बीती रात जोधपुर जिले का तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही जयपुर, कोटा और बाड़मेर का तापमान भी 18 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया.

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही 4 मार्च की रात को राजस्थान के आसपास दोबारा से परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से 4 मार्च की रात को राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी होने के आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग का मानना है कि बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में 5 और 6 मार्च को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही प्रदेश भर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने, वज्रपात और ओलावृष्टि की प्रबल संभावना विभाग ने जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details