राजस्थान

rajasthan

जयपुर से राहत भरी खबर: श्याम नगर, शिप्रापथ और चित्रकूट से हटा कर्फ्यू

By

Published : Apr 30, 2020, 9:49 AM IST

Updated : May 24, 2020, 8:16 PM IST

जयपुर के 33 थाना इलाकों में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया था. रविवार को श्याम नगर, शिप्रापथ और चित्रकूट के लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण यहां कर्फ्यू हटा लिया गया, लेकिन धारा 144 यथावत जारी रहेगी. वहीं, जिले में अब भी 30 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू बरकरार है.

जयपुर न्यूज, जयपुर में कोरोना के केस, जयपुर में कर्फ्यू, jaipur news, corona cases in jaipur, curfew in jaipur
श्याम नगर, शिप्रापथ और चित्रकूट से हटा कर्फ्यू

जयपुर.प्रदेश की राजधानी जयपुर में 33 थाना इलाकों में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कईइलाकों में कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन रविवार को श्याम नगर, शिप्रापथ और चित्रकूट के कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यहां कर्फ्यू हटा लिया गया है.

बता दें कि, मोतीडूंगरी क्षेत्र के आनंदपुरी और मोतीडूंगरी थाने के पीछे मकान नंबर एस-01 की परिधि क्षेत्र में 12 अप्रैल को एक व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व डॉ. राहुल जैन ने क्षेत्र में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और शांति बनाये रखने के दृष्टि से क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों से क्षेत्र में लगातार स्क्रीनिंग करवाई गई. जिसमें मोतीडूंगरी क्षेत्र में कोई भी अन्य व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला तो कर्फ्यू हटा लिया गया.

पढ़ेंःSPECIAL: कोरोना से लगातार लोहा ले रहा है जोधपुर, 30 फीसदी रिकवरी रेट के साथ चौंकाया

ऐसे में वर्तमान स्थिति सामान्य होने से मोतीडूंगरी क्षेत्र में बुधवार को कर्फ्यू हटा दिया गया है, लेकिन धारा 144 यथावत जारी रहेगी. वहीं, जिले में अब भी 30 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू बरकरार है.

Last Updated : May 24, 2020, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details