राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू, जानें... - मानसरोवर इलाके से हटा कर्फ्यू

जयपुर में रविवार को डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने कर्फ्यू हटाने के आदेश जारी किए. ऐसे में कर्फ्यू हटाने के साथ ही बंद किए गए सभी मुख्य मार्गों को भी खोल दिया गया है.

मानसरोवर इलाके से हटा कर्फ्यू, Curfew removed from Mansarovar
मानसरोवर इलाके से हटा कर्फ्यू

By

Published : May 3, 2020, 10:34 PM IST

जयपुर.राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है. मानसरोवर थाना इलाके से कर्फ्यू को हटाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके के रघुवर मार्ग हीरापथ क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया था. जिसके बाद अब डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने कर्फ्यू हटाने के आदेश जारी किए हैं. कर्फ्यू हटाने के साथ ही बंद किए गए सभी मुख्य मार्गों को भी खोल दिया गया है.

मानसरोवर इलाके से हटा कर्फ्यू

वहीं जयपुर के गांधी नगर, सांगानेर, रामनगरिया, मोती डूंगरी, सिंधी कैंप और झोटवाड़ा थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. गांधीनगर थाना इलाके में मोती मार्ग मकान नंबर सी-16 से सी-6 ए तक, सांगानेर थाना इलाके में कल्याण नगर तृतीय, रामनगरिया थाना इलाके में ज्ञान विहार कॉलेज के पास यूडीबी चौराहा और मोती डूंगरी थाना लाकर में आनंदपुरी कॉलोनी के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ेंःआज कोटा से बिहार जाएंगे छात्र, सुबह 11 और रात 9 बजे रवाना होगी ट्रेन

पुलिस लाइन के एक एएसआई के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर झोटवाड़ा में दादी का फाटक के पास आनंद विहार कॉलोनी में कर्फ्यू लगाया गया है. सिंधी कैंप में जोबनेर बाग वाली गली में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है और मुख्य मार्गों को बंद किया गया है. जयपुर शहर में करीब 498 स्थानों पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है. पुलिस लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

मानसरोवर इलाके से हटा कर्फ्यू

पढ़ेंःलॉकडाउन के कारण डूंगरपुर में फंसे 200 मजदूर, घर जाने के लिए उतरे सड़कों पर

जयपुर शहर के करीब 35 थाना इलाकों में पूर्ण और आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, लालकोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, बजाज नगर, गांधी नगर, सांगानेर, रामनगरिया, सदर, करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा, सिंधी कैंप, झोटवाड़ा, मुहाना, महेश नगर और सोडाला थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details