राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के शिप्रापथ और श्याम नगर थाना क्षेत्र में लगा कर्फ्यू हटाया गया - राजस्थान न्यूज

जयपुर के शिप्रा पथ और श्याम नगर इलाके में लगाए गए कर्फ्यू को प्रशासन ने हटाने का फैसला लिया है. इस क्षेत्र में पाए गए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही इलाके की स्क्रिनिंग कर ली गई है. यहां कोई और कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. ऐसे में इन इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है.

Curfew lifted in Shiprapath, Curfew lifted in Shyam Nagar, शिप्रा पथ और श्याम नगर से हटा कर्फ्यूस जयपुर न्यूज
शिप्रापथ और श्याम नगर थाना क्षेत्र में कर्फ्यू हटा

By

Published : Apr 26, 2020, 5:17 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी के शिप्रा पथ और श्याम नगर थाना क्षेत्र में लगाए गए कर्फ्यू को प्रशासन ने रविवार को हटाने का फैसला लिया है. दोनों ही क्षेत्रों में पाए गए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अब स्वास्थ्य हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद घर भेज दिया गया है. साथ ही दोनों ही क्षेत्रों में जिस परिधि में कर्फ्यू लगाया गया था, वहां पर रहने वाले तमाम लोगों की स्क्रीनिंग भी पूरी कर ली गई है. अन्य कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने दोनों ही क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू हटाने का निर्णय किया गया है.

शिप्रापथ और श्याम नगर थाना क्षेत्र में कर्फ्यू हटा

बता दें कि राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में स्थित पटेल मार्ग पर एक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 15 अप्रैल को कर्फ्यू लगाया गया था. चिकित्सक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही वहीं 1 किलोमीटर की परिधि जहां पर कर्फ्यू लगाया गया था वहां सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. कर्फ्यू वाले इलाके यह सुनिश्चित होने पर की कोई भी अन्य कोरोना संक्रमित क्षेत्र में नहीं है, प्रशासन ने कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है.

ये पढ़ें:जयपुरिया अस्पताल को अन्य सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए ही सुरक्षित रखेंः कालीचरण सराफ

साथ ही राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में पद्मावती मार्ग पर 18 अप्रैल को एक नर्सिंग स्टाफ के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कर्फ्यू लगाया गया था. नर्सिंग स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही क्षेत्र में कोई अन्य संक्रमित व्यक्ति के नहीं मिला है. जिसके बाद प्रशासन ने यहां से भी कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. दोनों ही स्थानों से कर्फ्यू समाप्त करने के बाद अब लोग आवश्यक सामान और अन्य चीजों की खरीदारी के लिए घर से बाहर निकल सकेंगे और दुकान तक जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details