जयपुर. कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी के शिप्रा पथ और श्याम नगर थाना क्षेत्र में लगाए गए कर्फ्यू को प्रशासन ने रविवार को हटाने का फैसला लिया है. दोनों ही क्षेत्रों में पाए गए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अब स्वास्थ्य हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद घर भेज दिया गया है. साथ ही दोनों ही क्षेत्रों में जिस परिधि में कर्फ्यू लगाया गया था, वहां पर रहने वाले तमाम लोगों की स्क्रीनिंग भी पूरी कर ली गई है. अन्य कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने दोनों ही क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू हटाने का निर्णय किया गया है.
बता दें कि राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में स्थित पटेल मार्ग पर एक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 15 अप्रैल को कर्फ्यू लगाया गया था. चिकित्सक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही वहीं 1 किलोमीटर की परिधि जहां पर कर्फ्यू लगाया गया था वहां सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. कर्फ्यू वाले इलाके यह सुनिश्चित होने पर की कोई भी अन्य कोरोना संक्रमित क्षेत्र में नहीं है, प्रशासन ने कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है.