जयपुर.राजधानी जयपुर के रामगंज में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आने के बाद पूरे परकोटे में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में वहां रहने वाले लोगों परकोटे में रहने वाले लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उनके खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन करेगा.
इसके साथ ही इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर को सील किया जा रहा है, जो मजदूर दूसरे राज्यों या दूसरे जिलों से आए हुए हैं उनके रुकने और खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था प्रशासन की ओर से करवाई जा रही है. एसीएस होम राजीव स्वरूप ने बताया कि जयपुर के रामगंज इलाके में ओमान से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही उसका दोस्त भी संक्रमित है.
जयपुर के निवासियों की सुरक्षा के लिए जयपुर परकोटे में कर्फ्यू लगा दिया गया है. चार थाना क्षेत्रों में संपूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है. जिसमें रामगंज थाना क्षेत्र, माणक चौक, सुभाष चौक और कोतवाली थाना क्षेत्रों में संपूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है. तीन थाना क्षेत्रों में आंशिक रूप से कर्फ्यू लगाया गया है.