राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के राजापार्क में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके में लगा कर्फ्यू

जयपुर के राजापार्क के गुरु नानक पूरा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण क्षेत्र में एहतियात के तौर पर कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है. वहीं गुरुवार रात मेडिकल रिपोर्ट में एक व्यक्ति संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद इलाके को बेरिकेडिंग कर सील कर दिया गया.

Curfew in rajapark, राजापार्क में लगा कर्फ्यू
राजापार्क में लगा कर्फ्यू

By

Published : Apr 10, 2020, 9:08 PM IST

जयपुर. राजधानी के राजापार्क में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके में 1 किलोमीटर तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. चार दीवारी इलाके के बाद कर्फ्यू का दायरा गुरुवार को खो नागोरियान में और शुक्रवार को राजापार्क में बढ़ा दिया गया. राजापार्क के गुरु नानक पूरा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण क्षेत्र में एहतियात के तौर पर कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है. वहीं कर्फ्यू के बाद इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

पढ़ेंःबारां: छबड़ा में लॉकडाउन के बावजूद जारी रहा पुलिया निर्माण का काम, छत गिरने से घायल हो गए 8 मजदूर

दरअसल, जयपुर शहर के 7 थाना इलाकों में कोरोना संक्रमित मिल चुके है और अकेले रामगंज में 150 के करीब केस है. ऐसे में पहले माणक चौक थाने के कॉन्स्टेबल में कोरोना संक्रमित पुष्टि होने के बाद गुरुवार रात मेडिकल रिपोर्ट में एक व्यक्ति संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद इलाके को बेरिकेटिंग कर सील कर दिया गया. इस कॉलोनी में दमकल की गाड़ियों, दुकानों, मकानों और गाड़ियों को सैनिटाइज करवाया गया.

प्रदेश में लॉक डाउन का शुक्रवार को 17 दिन है और इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे है. शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक राजस्थान में 56 नए केस सामने आए हैं. ऐसे में यह आंकड़ा 520 तक पहुंच गया. वहीं आंकड़ा लगातार बढ़ने से जयपुर में शुक्रवार को और भी ज्यादा सख्ती कर दी गई.

पढ़ेंःजोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव

सड़क पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरती और उनके खिलाफ कार्रवाई कर वाहन जब्त किए. वहीं सोशल मीडिया पर गलत मैसेज पोस्ट अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी कर गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details