जयपुर. राजधानी के राजापार्क में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके में 1 किलोमीटर तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. चार दीवारी इलाके के बाद कर्फ्यू का दायरा गुरुवार को खो नागोरियान में और शुक्रवार को राजापार्क में बढ़ा दिया गया. राजापार्क के गुरु नानक पूरा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण क्षेत्र में एहतियात के तौर पर कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है. वहीं कर्फ्यू के बाद इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
पढ़ेंःबारां: छबड़ा में लॉकडाउन के बावजूद जारी रहा पुलिया निर्माण का काम, छत गिरने से घायल हो गए 8 मजदूर
दरअसल, जयपुर शहर के 7 थाना इलाकों में कोरोना संक्रमित मिल चुके है और अकेले रामगंज में 150 के करीब केस है. ऐसे में पहले माणक चौक थाने के कॉन्स्टेबल में कोरोना संक्रमित पुष्टि होने के बाद गुरुवार रात मेडिकल रिपोर्ट में एक व्यक्ति संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद इलाके को बेरिकेटिंग कर सील कर दिया गया. इस कॉलोनी में दमकल की गाड़ियों, दुकानों, मकानों और गाड़ियों को सैनिटाइज करवाया गया.