राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः सदर थाना इलाके के इन इलाकों में लगा कर्फ्यू, मुहाना और आमेर के चिन्हित क्षेत्र से हटाया कर्फ्यू - Jaipur Police News

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 39 थाना इलाकों में आंशिक या पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है. बता दें कि जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

जयपुर पुलिस, jaipur police, jaipur news
जयपुर पुलिस

By

Published : May 27, 2020, 12:27 AM IST

जयपुर. विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 39 थाना इलाकों में आंशिक या पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में कर्फ्यू

बता दें कि जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जयपुर के सदर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. सदर थाना इलाके में राजीव नगर मकान नंबर एच 7 से एच 11, पीएनटी कॉलोनी के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ें-हाल-ए-मौसम: Sevier heat wave की चपेट में चूरू, दिन का पारा 47 डिग्री के पार

वहीं, मुहाना और आमेर के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में प्लॉट नंबर 99 गणपति विहार के कॉर्नर से प्लॉट नंबर 93, गणपति विहार कॉर्नर तक, प्लॉट नंबर 93, गणपति विहार कार्नर से प्लॉट नंबर 32, अजीत नगर के कॉर्नर तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. वहीं दूसरी और मुहाना इलाके में राजीव आवासीय योजना, हाज्यावाला, सांगानेर के ब्लॉक नंबर 53 से ब्लॉक नंबर 67 तक, ब्लॉक नंबर 67 से ब्लॉक नंबर 44 तक, ब्लॉक नंबर 44 से ब्लॉक नंबर 52 तक के फ्लैट, प्लैटों के पीछे की दोनों गलियों के क्षेत्र से कर्फ्यू निरस्त किया गया है.

आमेर थाना इलाके में गांधी चौक में परियों का बाग पार्किंग गेट से हांडीपुरा मोड़ तक, वराही मंदिर कट से मीरा मंदिर टी-पॉइंट तक, परियों का बाग पार्किंग गेट से सीएससी आमेर टी-पॉइंट तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. राजधानी जयपुर में करीब 39 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 78 चिन्हित स्थानों पर पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, विद्याधर नगर, लाल कोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर और ज्योति नगर थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है.

जयपुर में धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 6 लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर में पुलिस ने मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 16 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. वहीं अब तक कुल 16 हजार 996 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.

धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 6 लोगों को भी मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 1170 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. राजधानी जयपुर के 39 थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट-1957, कालाबाजारी और आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक कुल 511 मामले दर्ज किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details