राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी के ब्रह्मपुरी और मालपुरा गेट इलाके में भी लगा कर्फ्यू, पूरा इलाका सील

राजधानी में इन दिनों कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में ब्रह्मपुरी और मालपुरा गेट क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं कर्फ्यू के बाद इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

Curfew imposed in Malpura Gate, मालपुरा गेट इलाके में कर्फ्यू
ब्रह्मपुरी और मालपुरा गेट इलाके में भी लगा कर्फ्यू

By

Published : Apr 21, 2020, 1:42 AM IST

Updated : May 24, 2020, 9:00 PM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में कई इलाकों में लॉकडाउन है, तो कई जगह कर्फ्यू लगा है. ऐसे में अब ब्रह्मपुरी और मालपुरा गेट क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया है. आदेश जारी होने के बाद इलाके और उसके आसपास 1 किलोमीटर तक कर्फ्यू लग गया.

पढ़ें- जयपुरः हथकढ़ शराब बनाने में काम आने वाली 700 लीटर वॉश नष्ट

दरअसल कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण क्षेत्र में एहतियात के तौर पर कर्फ्यू का निर्णय लिया गया. ब्रह्मपुरी थाने के शंकरनगर पुलिया से कृष्णा मैरिज गार्डन, कागदीवाड़ा पुलिया और कागजी मोहल्ला तक कर्फ्यू लगा है. वहीं कर्फ्यू के बाद इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई. कर्फ्यू के दौरान आमजन के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

पढ़ेंःअजमेरः भरपूर मात्रा में खाना मिलने के बाद भी पुलिस की नाक में दम, तीन गिरफ्तार

वहीं कर्फ्यू के बाद इलाके को बेरिकेटिंग कर सील कर दिया गया. इस कॉलोनी में दमकल की गाड़ियों, दुकानो, मकानो और गाड़ियों को सैनिटाइज करवाया गया. सड़क पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरती और उनके खिलाफ कार्रवाई कर वाहन जब्त किए जा रहे है.

Last Updated : May 24, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details