जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में कई इलाकों में लॉकडाउन है, तो कई जगह कर्फ्यू लगा है. ऐसे में अब ब्रह्मपुरी और मालपुरा गेट क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया है. आदेश जारी होने के बाद इलाके और उसके आसपास 1 किलोमीटर तक कर्फ्यू लग गया.
पढ़ें- जयपुरः हथकढ़ शराब बनाने में काम आने वाली 700 लीटर वॉश नष्ट
दरअसल कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण क्षेत्र में एहतियात के तौर पर कर्फ्यू का निर्णय लिया गया. ब्रह्मपुरी थाने के शंकरनगर पुलिया से कृष्णा मैरिज गार्डन, कागदीवाड़ा पुलिया और कागजी मोहल्ला तक कर्फ्यू लगा है. वहीं कर्फ्यू के बाद इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई. कर्फ्यू के दौरान आमजन के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
पढ़ेंःअजमेरः भरपूर मात्रा में खाना मिलने के बाद भी पुलिस की नाक में दम, तीन गिरफ्तार
वहीं कर्फ्यू के बाद इलाके को बेरिकेटिंग कर सील कर दिया गया. इस कॉलोनी में दमकल की गाड़ियों, दुकानो, मकानो और गाड़ियों को सैनिटाइज करवाया गया. सड़क पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरती और उनके खिलाफ कार्रवाई कर वाहन जब्त किए जा रहे है.