जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जयपुर के 5 थाना इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू दिया गया है. आदर्श नगर, प्रताप नगर थाना इलाके के सेक्टर 85, खोनागोरियां के पालड़ी मीणा, श्याम नगर इलाके के नंद विहार और मालपुरा गेट थाना इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है.
बता दें कि 5 थाना इलाकों में 1 किलोमीटर के दायरे में पुलिस ने सील किया है. इन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कॉलोनी के मुख्य मार्गों पर बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद किए गए हैं, ताकि लोगों की आवाजाही नहीं हो सके. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस की ओर से आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. कर्फ्यू के 4 थाने ईस्ट जिले में और एक थाना साउथ जिले में पड़ता है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन और डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं.
पढ़ें-राजस्थान का भीलवाड़ा मॉडल विफल, सरकार के दावों पर भी उठे सवाल
यहां लागू किया गया है कर्फ्यू
राजधानी जयपुर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खोह-नागोरियान, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रा पथ, करणी विहार, विद्याधर नगर, मुहाना थाना, ब्रह्मपुरी थाना, पुलिस थाना मालपुरा गेट, करधनी, सदर, महेश नगर और सांगानेर में चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू इलाके में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस की ओर से कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. साथ ही निर्भया स्क्वायड की ओर से फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.