राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 51 थाना क्षेत्रों के 239 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू - Jaipur Police News

जयपुर के बजाज नगर, जवाहर नगर, करधनी, सदर, मुरलीपुरा, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, सोडाला और मानसरोवर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

Jaipur curfew latest news, Jaipur Police News
जयपुर में कर्फ्यू

By

Published : Jun 16, 2020, 4:14 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 51 थाना इलाकों में आंशिक या पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है. बता दें कि जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

जयपुर पुलिस

जयपुर के बजाज नगर, जवाहर नगर, करधनी, सदर, मुरलीपुरा, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, सोडाला और मानसरोवर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

बजाज नगर थाना इलाके में बरकत नगर और एसबीआई कॉलोनी में कर्फ्यू लगाया गया है. जवाहर नगर थाना इलाके में सेक्टर नंबर 6, सेक्टर नंबर 4 और टीला नंबर 7 कच्ची बस्ती के काली माता मंदिर के आंशिक क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. करधनी थाना इलाके में शिव शक्ति विहार और बेनाड रोड के आंशिक क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में कर्फ्यू

सदर थाना इलाके में बड़ोदिया बस्ती के कॉर्नर स्थित सैन कॉलोनी का आंशिक क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. चित्रकूट थाना इलाके में एफ ब्लॉक कॉलोनी का संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुरलीपुरा थाना इलाके में ढेहर का बालाजी सीकर रोड स्थित परसराम नगर के आंशिक क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. भट्टा बस्ती थाना इलाके में जेपी कॉलोनी के आंशिक क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें-कोटा : दो बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव के बाद जयपुर में निकला संक्रमित...तीन नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 548 पर

शास्त्री नगर थाना इलाके में लोकनायक व्यास कॉलोनी और बरखत मस्जिद के आंशिक क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. आमेर थाना इलाके में जाजोलाई की तलाई चावंड का मंड के पास स्थित संपूर्ण सिंगोदिया कॉलोनी में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में मेहनत नगर के आंशिक क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है और मानसरोवर थाना इलाके में कावेरी पथ के आंशिक क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

साथ ही ज्योति नगर और अशोक नगर थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में आंशिक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. इसके साथ ही नाहरगढ़ और विद्याधर नगर थाना क्षेत्र के चिन्हित स्थान से भी कर्फ्यू हटाया गया है.

पढ़ें-जयपुर: मास्क नहीं लगाने वाले 50 हजार से अधिक लोगों के पुलिस ने काटे चालान

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. राजधानी जयपुर में करीब 51 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 239 चिन्हित स्थानों पर पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है.

51 थाना इलाकों में कर्फ्यू

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 51 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

वहीं, कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details