जयपुर.पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. पॉजिटिव केस की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के कंधे पर एक बड़ी जिम्मेदारी है. जिसे वो बखूबी निभा रहे हैं.
कोरोना वॉरियर्स के रूप में पुलिस हर जगह कड़ी धूप में भी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. जिलेमें भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां कहीं भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जा रहे हैं वहां एक निर्धारित परिधि में कर्फ्यू लगाया जा रहा है.
साथ ही कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. प्रशासन का सहयोग नहीं करने पर राजस्थान एपिडेमिक एक्ट और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.