जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे मिशन 'क्लीन स्वीप' के तहत की सीएसटी टीम और पुलिस थाना चाकसू की ओर से ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई. जहां टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद किया.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता के अनुसार ऑपरेशन क्लीन स्वीप की कार्रवाई के अंतर्गत जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के विरुद्ध डीसीपी योगेश यादव के निकट सुपरविजन में सीएसटी आयुक्तालय जयपुर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विमल सिंह के निर्देशन में 3 टीमों का गठन किया गया. जहां टीम ने कार्रवाई के दौरान जयपुर दक्षिण में तस्कर गोपाल शर्मा का पीछा कर उसके कब्जे से एक बैग में में 3 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया.
पुलिस ने तस्कर गोपाल के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया. दूसरी कार्रवाई CST टीम ने मुहाना क्षेत्र में की, जहां आरोपी बबलू सांसी के कब्जे से 130 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया. आरोपी के खिलाफ भी धारा/20 एनडीपीएएस एक्ट में केस दर्ज किया गया.