राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CST team arrested smugglers: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, 8 महिलाओं सहित 19 तस्कर गिरफ्तार

कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप तहत विशेष अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी और खेती करने वाले 8 महिलाओं सहित 19 लोगों को गिरफ्तार (CST team arrested 19 smugglers) किया है.

CST team arrested 19 smugglers
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Apr 7, 2022, 5:39 PM IST

जयपुर. कमिश्नरेट स्पेशल टीम (commissionerate special team) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 1 दिन का विशेष अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी और खेती करने वाले कुल 7 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिसमें 3 महिलाएं शामिल हैं. इसके साथ ही एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 5 महिलाओं सहित कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एनडीपीएस एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार (CST team arrested 19 smugglers) किया गया है. आरोपियों से भारी मात्रा में गांजे के पौधे, गांजा, नशीली दवाएं, टेबलेट और शराब बरामद की गई है. फिलहाल गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ जारी है. इसमें तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है.

गेहूं के खेत में छुपा कर की जा रही थी गांजे की खेती: एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि शिवदासपुरा थाना इलाके के पिपल्या गांव में खेत में गेहूं की फसल के बीच में छुपाकर गांजे की खेती की जा रही थी. गांजे के पौधे 6 फीट से भी ज्यादा बड़े हो गए और वह गेहूं की फसल में से अलग ही दिखाई देने लगे. जिस पर मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर दबिश देकर खेत में बोए हुए तकरीबन 5500 गांजे के हरे पौधे बरामद किए. जिनका वजन 504 किलो 800 ग्राम पाया गया है. गांजे की खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी और जेसीबी के जरिए खेत में की जा रही गांजे की फसल को नष्ट करवाया गया. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजे की खेती करने वाले राजूलाल को गिरफ्तार किया है जिसने गांजा पीने वाले लोगों से गांजे के बीच लेकर गेहूं की फसल की बुवाई के साथ ही गांजे की फसल उगाने की बात कबूल की है.

पढ़ेंः जयपुर में गैराज से चल रहा था डोडा-पोस्त का नेटवर्क...SOG के रडार पर था तौफीक, मादक पदार्थों के साथ 6 गिरफ्तार

अन्य तस्करों के विरुद्ध की गई कार्रवाईःइसी प्रकार से कमिश्नर की स्पेशल टीम ने राजधानी के करधनी, मुरलीपुरा, सदर, जवाहर सर्किल, महेश नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, खोनागोरियां, करणी विहार, जयसिंहपुर खोर, प्रताप नगर, कानोता, भांकरोटा, मालपुरा गेट और सांगानेर सदर थाना इलाकों में तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 8 महिलाओं सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 544 ग्राम गांजा, 792 नशीली दवाइयों की कैप्सूल व टेबलेट और 80 कार्टन देसी व विदेशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details