जयपुर. कमिश्नरेट स्पेशल टीम (commissionerate special team) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 1 दिन का विशेष अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी और खेती करने वाले कुल 7 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिसमें 3 महिलाएं शामिल हैं. इसके साथ ही एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 5 महिलाओं सहित कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एनडीपीएस एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार (CST team arrested 19 smugglers) किया गया है. आरोपियों से भारी मात्रा में गांजे के पौधे, गांजा, नशीली दवाएं, टेबलेट और शराब बरामद की गई है. फिलहाल गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ जारी है. इसमें तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है.
गेहूं के खेत में छुपा कर की जा रही थी गांजे की खेती: एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि शिवदासपुरा थाना इलाके के पिपल्या गांव में खेत में गेहूं की फसल के बीच में छुपाकर गांजे की खेती की जा रही थी. गांजे के पौधे 6 फीट से भी ज्यादा बड़े हो गए और वह गेहूं की फसल में से अलग ही दिखाई देने लगे. जिस पर मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर दबिश देकर खेत में बोए हुए तकरीबन 5500 गांजे के हरे पौधे बरामद किए. जिनका वजन 504 किलो 800 ग्राम पाया गया है. गांजे की खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी और जेसीबी के जरिए खेत में की जा रही गांजे की फसल को नष्ट करवाया गया. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजे की खेती करने वाले राजूलाल को गिरफ्तार किया है जिसने गांजा पीने वाले लोगों से गांजे के बीच लेकर गेहूं की फसल की बुवाई के साथ ही गांजे की फसल उगाने की बात कबूल की है.