जयपुर.कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई (CST raids in Jaipur) करते हुए अवैध मादक पदार्थ व शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसा है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने शहर में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 8 महिला सहित 23 ड्रग्स माफियाओं (23 drug mafia arrested including 8 women) को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इनके कब्जे से 5 किलो 514 ग्राम गांजा, 50.24 ग्राम स्मैक, 2 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा, 12,512 प्रतिबंधित टेबलेट्स, 1542 पव्वे देशी-अंग्रेजी शराब, 80 बोतल बीयर, ब्रिकी की राशि 32280 रुपए बरामद किए हैं. साथ ही परिवहन में प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन जब्त किए हैं. डीसीपी क्राइम परिस देशमुख ने बताया ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने गलता गेट, ब्रह्मपुरी, जवाहर नगर, तुंगा, ट्रांसपोर्ट नगर, खो नागोरियान, प्रताप नगर, सांगानेर, कानोता में कार्रवाई की. साथ ही मुरलीपुरा, विश्वकर्मा, सेज, करधनी, सोडाला, श्याम नगर, मुहाना एवं शिप्रापथ थाना इलाकों में कार्रवाई को अंजाम दिया है.