जयपुर.राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के तार आनंदपाल गैंग से जुड़े हैं. यानी आनंदपाल गैंग के गुर्गों का मुख्य कार्य अब मादक पदार्थ तस्करी है. सीकर से आनंदपाल के गुर्गे चैना से गांजा खरीदकर तस्कर जयपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई कर रहे हैं. ये खुलासा जयपुर पुलिस की पकड़ में आए दो गांजा तस्करों ने किया है.
राजस्थान में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने सीकर के रानोली थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्करों से 55 किलो गांजा बरामद किया है.
इसके साथ ही पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल की गई एक लग्जरी कार भी आरोपियों से बरामद की है. सीएसटी के सदस्यों को यह सूचना मिली थी कि सीकर और उसके आसपास के क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी कर राजधानी जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए तस्कर रवाना होने वाले हैं. इस पर सीएसटी ने सीकर जिले के रानोली थाना इलाके में मुखबीर की सूचना पर दबिश दी और सनी बिदावत और अनिल कुमार नाम के तस्करों को दबोच लिया.
पढ़ें-बाल गृह की आड़ में मानव तस्करी की आशंका, छत्तीसगढ़ से रेस्क्यू किए गए मध्य प्रदेश के 19 बच्चे
आरोपियों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि तस्कर मादक पदार्थ गांजा सीकर के लक्ष्मणगढ़ में रहने वाले रामचंद्र उर्फ चैना से 5 हजार रुपए प्रति किलो के भाव से खरीद कर लाए थे. रामचंद्र उर्फ चैना को गैंगस्टर आनंदपाल का गुर्गा बताया जा रहा है. आरोपी तस्कर जयपुर और उसके आसपास जोबनेर और रेनवाल में 20 हजार रुपए प्रति किलो के भाव से गांजा बेचते हैं.
आरोपियों ने मादक पदार्थों की तस्करी कर उसे जयपुर और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने की बात कबूली है. साथ ही पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि गांजा सप्लायर रामचंद्र उर्फ चैना पूर्व में आनंदपाल गैंग का सदस्य रह चुका है. जिसके खिलाफ अनेक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस रामचंद्र की तलाश में जुट गई है और इसके साथ ही दोनों आरोपियों से मादक पदार्थ के सप्लायर और खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है.