राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जनकल्याणकारी योजनाओं में देरी पर सीएस निरंजन आर्य नाखुश, अधिकारियों को लोक सेवा के कार्यों को त्वरित और प्रभावी बनाने के दिए निर्देश - निरंज आर्य ने की समीक्षा बैठक

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने में हो रही देरी पर मुख्यसचिव ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई है. सीएस निरंजन आर्य ने कहा कि सभी विभाग लोक सेवा से सम्बंधित योजनाओं, कार्याें को त्वरित और प्रभावी बनाने के लिये एकीकृत रूप से कार्य करें.

सीएस निरंजन आर्य, Rajasthan News
सीएस निरंजन आर्य

By

Published : Aug 2, 2021, 6:54 PM IST

जयपुर. निरंजन आर्य सोमवार को शासन सचिवालय में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'क्लीयर्स और पिंक लेटर्स सिस्टम' की समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिव ने बताया कि समस्त जिलों से लोक सेवाओं और योजनाओं को प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किये गये थे, इन सुझावों पर विभागीय शासन सचिव अपने अनुभव का उपयोग करते हुए प्रस्ताव तैयार करें, ताकि जमीनी स्तर पर इन सेवाओं का लाभ लोगों तक पहंचाया जा सके.

मुख्य सचिव निरंज आर्य ने कहा कि इयरमाक्र्ड फॉर एक्शन एंड रिस्पॉन्स सिस्टम (क्लीयर्स) और पिंक लेटर्स सिस्टम (पीएलएस) के तहत सभी विभागों ने बेहतरीन काम किया है और अधिकांश विभागों में प्रकरणों के निष्पादन की दर शत-प्रतिशत है.

आर्य ने लम्बित रहे प्रत्येक प्रकरण की गहन चर्चा कर समीक्षा की और समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्हाेंंने कहा कि शासन सचिव स्वयं क्लीयर्स और पीएलएस को नियमित रूप से मॉनिटर करें. बैठक में सभी प्रमुख विभागों के प्रमुख शासन सचिव और शासन सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंःकैसे जीतेंगे लड़ाई! तीसरी लहर मुहाने पर...राजस्थान में सिर्फ 14 फीसदी लोगों को ही लगी है वैक्सीन की दोनों डोज

बता दें, पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में बढ़ती जा रही अधिकारियों की तरफ से लापरवाही पर नाराजगी जताई थी और मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे कि वह सभी विभागों की समीक्षा करके जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर व्यक्ति को मिले इसको लेकर विषय जारी करें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मिले निर्देश के बाद मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सभी विभागों के साथ लगातार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details