राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

क्लीयर्स और पीएलएस प्रकरणों के निस्तारण के साथ उन्हें ऑनलाइन सिस्टम पर अपडेट किया जाए: मुख्यसचिव - क्लीयर्स प्रकरण

मुख्यसचिव निरंजन आर्य ने क्लीयर्स और पीएलएस के तहत विभिन्न विभागों को भेजे जाने वाले प्रकरणों के निस्तारण की दर को लेकर समीक्षा बैठक की. क्लीयर्स और पीएलएस के तहत आने प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही ऑनलाइन सिस्टम पर अपडेट करने की बात कही.

clears and pls cases, cs niranjan arya
क्लीयर्स और पीएलएस प्रकरणों के निस्तारण के साथ उन्हें ऑनलाइन सिस्टम पर अपडेट किया जाए: मुख्यसचिव

By

Published : Jun 3, 2021, 10:25 PM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने प्रकरणों के निस्तारण को लेकर संतोष व्यक्त तो किया है. लेकिन उन्होंने प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही ऑनलाइन सिस्टम पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं. आर्य ने विभागीय शासन सचिवों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग बेहतरीन कार्य कर रहे हैं.

पढे़ं: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर फिर सकता है पानी, जानें क्या है कारण...

मुख्य सचिव ने बताया कि अधिकांश विभागों की निष्पादन दर शत प्रतिशत है. औसत देखा जाए तो क्लीयर्स के तहत 90 प्रतिशत से अधिक पत्रों का निष्पादन संबंधित विभागों ने कर दिया है. पीएलएस की निस्तारण दर भी संतोषजनक है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्लीयर्स और पीएलएस के तहत आने प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही ऑनलाइन सिस्टम पर अपडेट किया जाए.

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार में सचिव स्तर से मुख्य सचिव को प्राप्त पत्रों के संबंध में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए चीफ सेक्रेटरी लेटर्स इयरमाक्रड फॉर एक्शन एंड रिस्पॉन्स सिस्टम (क्लीयर्स) और मुख्य सचिव कार्यालय को प्राप्त परिवेदनाओं के संबंधित विभागों को प्रेषित कर मॉनिटरिंग के लिए पिंक लेटर्स सिस्टम (पीएलएस) शुरू किया गया है. पीएलएस के माध्यम से कई लबिंत प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details