जयपुर. कोरोना संकट के कारण इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसई) ने सीएस जून 2021 परीक्षा के लिए नया कार्यक्रम जारी कर दिया है. पहले यह परीक्षा जून में होनी थी. नए कार्यक्रम के अनुसार, सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम की परीक्षा 13 और 14 अगस्त को होगी. जबकि एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षाएं 10 से 20 जून के बीच आयोजित की जाएंगी.
आईसीएसई ने जो नया कार्यक्रम जारी किया है, उसके अनुसार फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं सुबह और दोपहर में दो पारियों में आयोजित की जाएंगी. जबकि प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम्स की परीक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
पढ़ें-जयपुर एयरपोर्ट पर एयर कनेक्टिविटी में भारी गिरावट, रोजाना 6 से 7 फ्लाइटें ही हो रही संचालित