जयपुर. कोरोना वायरस विश्वव्यापी महामारी बना हुआ है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे भारत देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते काम बंद होने की वजह से गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खाने की समस्या खड़ी हो गई है.
कोरोना संकट के दौरान जरूरतमंद परिवारों के लिए सीआरपीएफ के जवान फरिश्ते के रूप में काम कर रहे हैं. सीआरपीएफ-83 बटालियन की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री और भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं.
पढ़ें:चूरू आए तबलीगी जमात के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, पूरे जिले में लगाया कर्फ्यू
लॉक डाउन के दौरान सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स सामाजिक संस्था श्याम सेवा परिवार के सहयोग से राजधानी जयपुर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदों को राशन और भोजन के पैकेट वितरित कर रही है. शहर के वीकेआई एरिया, आकेड़ा, गुर्जर की थड़ी, गांधी पथ, सीकर रोड और आगरा रोड़ सहित विभिन्न इलाकों में 350 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को सप्ताह भर का राशन और 1500 भोजन के पैकेट्स वितरित किए गए.
सीआरपीएफ 83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महरानियां और द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह के नेतृत्व में गरीब और असहाय परिवारों को भोजन के पैकेट और राशन सामग्री वितरित किया जा रहा है. इस दौरान कमांडेंट लीलाधर महरानिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में ही रहें, बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि सभी अपने घरों में रहकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन को सफल बनाकर सरकार का सहयोग करें.
पढ़ें:लॉकडाउन में भी चोरों के हौसले बुलंद, हनुमानगढ़ में मकान का ताला तोड़ कर लाखों का माल पार
इस मौके पर सीआरपीएफ-83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महारानियां, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह, उप कमांडेंट बलबीर सिंह, बिरबल मीना और सहायक कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता सहित श्री श्याम सेवा परिवार के मुख़्य कार्यकारी और संयोजक चंद्र प्रकाश माचीवाल, नरेश खंडेलवाल, भरत फौजी और अनिल अग्रवाल मौजूद रहे.