राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स मना रही एनिवर्सरी वीक, RAF ने देश की सुरक्षा के साथ किए सामाजिक सरोकार के कार्य

CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स पिछले 28 साल से लगातार तत्परता से अपनी सेवाएं दे रही है. रैपिड एक्शन फोर्स देश को आंतरिक खतरों से बचाने का काम कर रही है. राजधानी के आमेर में लालवास स्थित रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन कानून व्यवस्था बनाने के लिए तैनात की गई है. जिसकी मुख्य भूमिका दंगों और दंगों की स्थिति से निपटना है. CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स इस हफ्ते अपनी एनिवर्सरी यानी वर्षगांठ सप्ताह मना रही है. जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

रैपिड एक्शन फोर्स मना रही एनिवर्सरी वीक
रैपिड एक्शन फोर्स मना रही एनिवर्सरी वीक

By

Published : Oct 6, 2020, 4:55 PM IST

जयपुर.CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स एनिवर्सरी यानी वर्षगांठ सप्ताह मना रही है. 7 अक्टूबर को आरएएफ का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. रैपिड एक्शन फोर्स यानी द्रुत कार्य बल अक्टूबर 1992 में CRPF के 10 स्वाधीन बटालियन को परिवर्तित करके बनाया गया था. रैपिड एक्शन फोर्स को दंगों से निपटने, समाज के बीच विश्वास पैदा करने और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गठित किया गया था. 7 अक्टूबर को गुरुग्राम में रैपिड एक्शन फोर्स की स्थापना दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा.

रैपिड एक्शन फोर्स मना रही एनिवर्सरी वीक

हिंसा से निपटने की बात हो या अन्य किसी प्रकार के दंगों पर काबू करना हो. रैपिड एक्शन फोर्स पिछले 28 साल से लगातार तत्परता से अपनी सेवाएं दे रही है. रैपिड एक्शन फोर्स देश को आंतरिक खतरों से बचाने का काम कर रही है. राजधानी के आमेर में लालवास स्थित रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन कानून व्यवस्था बनाने के लिए तैनात की गई है. जिसकी मुख्य भूमिका दंगों और दंगों की स्थिति से निपटना है.

RAF ने देश की सुरक्षा के साथ किए सामाजिक सरोकार के कार्य

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक विशेष विंग

रैपिड एक्शन फोर्स दंगा और भीड़ नियंत्रण स्थितियों से निपटने के लिए भारत के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक विशेष विंग है. आरएएफ का उदय 11 दिसंबर 1991 को नई दिल्ली में मुख्यालय के साथ हुआ था और 7 अक्टूबर 1992 को यह पूरी तरह से चालू हो गया. रैपिड एक्शन फोर्स को दंगा जैसी स्थितियों, समाज के सभी वर्गों के बीच विश्वास पैदा करने और आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी के लिए गठित किया गया था. रैपिड एक्शन फोर्स के पास नीले रंग के छलावरण पैटर्न के साथ एक विशिष्ट वर्दी है, जो शांति का प्रतीक है. इसका आदर्श वाक्य "संवेदनशील पुलिसिंग के साथ मानवता की सेवा" है.

पढ़ें:5 साल के मासूम पर मधुमक्खियों ने किया हमला, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

वर्तमान में रैपिड एक्शन फोर्स की 15 विशेष प्रशिक्षित और सुसज्जित बटालियन हैं. हर एक बटालियन का नेतृत्व कमांडेंट रैंक के अधिकारी द्वारा किया जाता है. फोर्स में महिला कर्मियों की टीम भी शामिल है. रैपिड एक्शन फोर्स की मुख्य भूमिका आमतौर पर दंगों और दंगों की स्थिति से निपटना होता है. इसके अलावा भारत सरकार के निर्देशानुसार रैपिड एक्शन फोर्स को कानून और सुरक्षा व्यवस्था, चुनावी कर्तव्यों के लिए भी तैनात किया जाता है. रैपिड एक्शन फोर्स देश की सुरक्षा के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियां भी करती रहती है.

रैपिड एक्शन फोर्स सबसे विश्वसनीय फोर्स

रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह बताते हैं कि रैपिड एक्शन फोर्स सबसे विश्वसनीय फोर्स है. जो बिना समय गवाएं कम से कम समय में संकट की स्थिति में घटनास्थल पर पहुंच जाती है. सामान्य जनता के बीच तुरंत पहुंचकर उनमें विश्वास पैदा करना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना रैपिड एक्शन फोर्स की जिम्मेदारी है. जब भी देश में लॉ एंड ऑर्डर की बात आती है, तो रैपिड एक्शन फोर्स सबसे आगे आकर अपनी सेवाएं देती है.

राजधानी जयपुर में स्थापित रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने भी कई सराहनीय कार्य किए हैं. 83 बटालियन ने चुनाव में अहम भूमिका निभाई. आर्टिकल 370 के चलते जम्मू-कश्मीर में जाकर कार्य किया. सीएए के अंदर दिल्ली में जो दंगे फसाद हुए, उसमें भी रैपिड एक्शन फोर्स ने अपनी सेवाएं दी. इससे साथ ही कर्नाटक में भी दंगे फसादों में रैपिड एक्शन फोर्स ने अपनी सेवाएं दी थी.

रैपिड एक्शन फोर्स का एनिवर्सरी सप्ताह

7 अक्टूबर तक रैपिड एक्शन फोर्स का एनिवर्सरी सप्ताह मनाया जा रहा है. दिल्ली में 7 अक्टूबर को एनिवर्सरी परेड का आयोजन किया जाएगा. एनिवर्सरी सप्ताह के दौरान भी रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सीआरपीएफ के द्वारा गोद लिए हुए गांव में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

पढ़ें:राजस्थान विधानसभा का अजीब संयोग: सदन में पूरे 5 साल नहीं रह पाता 200 विधायकों का आंकड़ा

कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सिलाई, कढ़ाई और कटाई के लिए भी महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया. प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षा से वंचित वरिष्ठ नागरिकों को शिक्षा प्रदान की गई. जिससे वृद्धजन भी अपने आप को सशक्त महसूस कर सकें. कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में भी रैपिड एक्शन फोर्स ने लोगों की सहायता की है. राशन वितरण से लेकर जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के सभी कार्य किए. रैपिड एक्शन फोर्स देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है.

रैपिड एक्शन फोर्स के सराहनीय कार्य

  • आदिवासी युवा आदान-प्रदान समारोह का आयोजन
  • जम्मू-कश्मीर के स्कूली बच्चों का भारत भ्रमण
  • बटालियन द्वारा गोद लिए गए गांव में सामाजिक गतिविधियां
  • कोविड-19 महामारी के लोक डाउन के दौरान सहायता
  • कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन
  • कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन
  • बटालियन के क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम
  • सिविक एक्शन कार्यक्रम
  • प्रौढ़ शिक्षा कक्षाओं का आयोजन
  • गोद लिए गए गांवो में चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन
  • त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल राज्य में चुनाव ड्यूटियों का सफलतापूर्वक निर्वह
  • जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था ड्यूटियों का सफलतापूर्वक निर्वह
  • कर्नाटक और दिल्ली में कानून व्यवस्था ड्यूटियो का सफलतापूर्वक निर्माण
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा आयोजित पैरा साइकिल रैली का राजस्थान में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोज
  • फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details