राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

jaipur news: ड्यूटी से घर जा रहे सीआरपीएफ जवान का रास्ते में निधन, परिजनों और गांव में शोक की लहर - jaipur news

टोंक के पोल्याड़ा निवासी सीआपीएफ जवान सुरेश कुमार सांसी का ट्रेन से अपने घर आते समय निधन (CRPF jawan on his way home from duty dies ) हो गया. सूचना पर परिजन मध्य प्रदेश के इटारसी पहुंचे. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

jaipur news
सीआरपीएफ जवान के परिजों की तस्वीर

By

Published : Apr 12, 2022, 9:49 PM IST

जयपुर. टोंक के पोल्याड़ा निवासी सीआरपीएफ जवान सुरेश कुमार सांसी का मध्यप्रदेश में निधन हो गया. जवान सुरेश कुमार सांसी छुट्टियां लेकर ट्रेन से अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान ट्रेन में ही उनका निधन (CRPF jawan on his way home from duty dies) हो गया. सूचना पर परिजन मध्य प्रदेश के इटारसी पहुंचे. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जवान सुरेश के निधन से परिजनों और पूरे गांव में शोक की लहर है. मृतक के साले सुनील मालावत ने बताया कि उसके जीजाजी सुरेश सांसी पुत्र बन्ना लाल सांसी 2003 में CRPF में भर्ती हुए थे. वे पिछले 3 साल से झारखंड में ड्यूटी कर रहे थे.

9 अप्रैल को वह अवकाश लेकर ट्रेन से गांव आ रहे थे. इस बीच रास्ते में भोपाल के पास तबीयत बिगड़ने से उनका निधन हो गया. शव को सीआरपीएफ की निगरानी में इटारस के रेलवे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. निधन की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी सुर्मिला, भाई लाखन भी इटारस पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव को राजकीय सम्मान से गांव लाने की तैयारी की जा रही है. इधर, सीआरपीएफ के जवान सुरेश सांसी के निधन पर कई राजनेताओं ने भी दु:ख जताया है.

बता दें सुरेश सांसी के तीन बच्चे हैं. सुरेश की शादी साल 2007 में हुई थी. उनके एक बेटा और दो बेटियां है. अब उसकी मौत के साथ ही बच्चों की लालन-पालन की जिम्मेदारी पत्नी पर आ गई है. ​​​​सुरेश सांसी आपस में 8 भाई-बहन हैं. सुरेश से बड़े दो भाइयों का पहले ही निधन हो चुका है. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी CRPF के जवान सुरेश सांसी के शहीद होने की सूचना अधिकारिक रूप से नहीं आई है. इमरजेंसी में सूचना आतंकियों से जंग में देश के लिए शहीद होने वाले या फिर फिल्ड में शहीद होने वाले शहीदों की आती है. ऐसे मामलों में कुछ दिन बाद सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सूचना आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details