जयपुर. कोरोना वायरस विश्वव्यापी महामारी बना हुआ है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे भारत देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते काम धंधे बंद होने की वजह से गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खाने की समस्या खड़ी हो गई है. जिसको लेकर जिले में सोमवार को सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स ने गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदों को राशन सामग्री और ताजा बने भोजन के पैकेट वितरित किए.
रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महरानियां और द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह के नेतृत्व में सीकर रोड और आगरा रोड पर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे गरीब और असहाय परिवारों को भोजन के पैकेट और राशन सामग्री वितरित की गई. साथ ही पलायन कर रहे गरीब और मजदूरों को भी राशन सामग्री और ताजा बने भोजन के पैकेट बांटे गए. इस मौके पर उप कमांडेंट बलवीर सिंह सहित सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान मौजूद रहे.