राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झारखंड के सारंडा में तैनात CRPF जवान ने खुद को मारी गोली...राजस्थान का था रहने वाला

पश्चिमी स‍िंहभूम के सारंडा में तैनात राजस्‍थान का रहने वाला सीआरपीएफ जवान ने सोमवार सुबह खुद को गोली मार ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक जवान पिछले कई दिनों से परिवारिक उलझनों से परेशान था. इसी दौरान उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.

सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, CRPF jawan committed suicide
सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 30, 2020, 8:43 PM IST

राजस्थान. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा स्थित करमपदा सीआरपीएफ कैंप में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक जवान राजस्थान के चूरू जिला का रहने वाला था. वह पिछले कई दिनों से परिवारिक उलझनों से काफी परेशान था. इसी दौरान उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.

पढ़ें-ये कैसा गठबंधन : बेनीवाल के निशाने पर एक बार फिर बीजेपी और वसुंधरा, लेकिन...

मृतक की पहचान 50 वर्षीय उम्मीद सिंह के रूप में हुई है. वहीं, मृतक उम्मीद सिंह, सुलखनिया, थाना-हमवार, जिला चूरू, राजस्थान का रहने वाला था. जवान सीआरपीएफ 197 बटालियन में तैनात था. अपने साथियों के साथ करमपदा स्थित कैंप में सुबह अचानक उन्होंने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना का पता चलते ही जवानों में अफरा-तफरी मच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना को लेकर सभी जवानों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details