जयपुर. प्रदेश में आज से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू हो चुका है. इसके बाद प्रदेश में कई वह सेवाएं शुरू हुई है, जिन्हें खुलना आवश्यक था. लेकिन इसका दूसरा असर भी राजधानी जयपुर में देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर कि वह सड़कें जहां लॉकडाउन के चलते इक्का-दुक्का वाहन ही बाहर निकल रहे थे.
अब हालात यह है कि सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है. हालांकि पुलिस को वह लिस्ट दी गई है, जिसमें कौन लोग इस मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत बाहर निकल सकते हैं. लेकिन दिक्कत यह है कि जहां सरकार ने लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं हो इसके चलते सरकारी कार्यालयों में 33% लोगों के आने के निर्णय पर रोक लगा दी है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हो सके. लेकिन इस आड़ में अब निजी सेक्टर के सभी एंप्लाइज को बुला लिया गया है.