राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जन्मदिन पर उमड़ी पार्षद का टिकट चाहने वालों की भीड़, मोहनलाल गुप्ता ने मेयर पद को लेकर इशारों में जताए इरादे - नगर निकाय चुनाव

भाजपा के जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के जन्मदिवस के मौके पर उनका शक्तिप्रदर्शन देखने को मिला. इस मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया गया. साथ ही आगामी निकाय चुनाव के चलते पार्षद की टिकट पाने वालों की भीड़ भी देखने को मिली.

Birthday of mohan lal gupta, मोहनलाल गुप्ता का जन्मदिन

By

Published : Oct 10, 2019, 5:12 PM IST

जयपुर. शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता का जन्मदिन शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाया गया. क्योंकि निकाय चुनाव नजदीक हैं लिहाजा शहर अध्यक्ष के जन्मदिन पर पार्षद का टिकट चाहने वालों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई तो वहीं शहर से आने वाले विधायक कालीचरण सराफ और डॉक्टर अशोक लाहोटी भी यहां अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और गुप्ता का स्वागत किया. इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया.

गुप्ता खुद रखते है महापौर पद पर चुनाव लड़ने की लालसा
सुभाष नगर के सामुदायिक केंद्रीय में हुए जन्मदिन समारोह में जब पूर्व विधायक रहे मोहनलाल गुप्ता से जयपुर शहर महापौर चुनाव में उनकी ही दावेदारी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर संकेत भी दे दिए की पार्टी जैसा आदेश करेगी वह उसकी पालना करेंगे.

भाजपा के जयपुर शहर अध्यक्ष के जन्मदिन पर उमड़ी भीड़....टिकट चाहने वालों की संख्या ज्यादा

पढ़ेंःराजस्थान की IAS अधिकारी के पति की कार में मिली चरस, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

मतलब मौका मिला तो गुप्ता भी महापौर पद पर चुनाव लड़ने से परहेज नहीं करेंगे. फिर चाहे उन्हें अप्रत्यक्ष प्रणाली से होने वाले निकाय प्रमुख के चुनाव के लिए पार्षद का चुनाव ही क्यों ना करना पड़े. हालांकि सीधे तौर पर तो गुप्ता ने इस बात को नकार दिया लेकिन यह भी कहा कि अगर पार्टी के निर्देश होंगे तो वे उसका पालन करेंगे.

ब्लड डोनेशन कैंप में आए लेकिन बिना रक्त दिए चले गए विधायक-
गुप्ता के जन्मदिन पर लगाया गए ब्लड डोनेशन कैंप में विधायक कालीचरण सराफ और अशोक लाहोटी के साथ ही विधायक नरपत सिंह राजवी के पुत्र अभिमन्यु राजवी, मालवीय नगर से आने वाले पार्षद अनिल शर्मा, ओबीसी मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन सैनी, पूर्व निगम चेयरमैन जितेंद्र लोदिया, सांगानेर मंडल प्रभारी व पूर्व पार्षद भंवरलाल लील सहित कई नेता आए.

पढ़ेंःविधानसभा उप चुनाव: मंडावा के बाजार से चुनावी चर्चा, स्थानीय ही नहीं, राष्ट्रीय मुद्दे भी हावी

विधायक महोदय के साथ ही बड़े नेताओं ने गुप्ता को जन्मदिन की बधाई तो दी लेकिन यहां लगे ब्लड डोनेशन कैंप में महज फोटो खिंचा कर ही चले गए और ब्लड डोनेशन करना तक उन्होंने उचित नहीं समझा. जो यहां मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय भी रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details