जयपुर.रमजान का मुबारक महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है. पिछले करीब एक महीने से रोजेदार रोजे रख खुदा की इबादत कर रहे हैं. ईद के नजदीक आते ही जयपुर के बाजारों में एकाएक रौनक भी बढ़ गयी (Crowd of buyers increased in the markets) है. दो साल बाद लोग दिल खोलकर ईद की खरीदारी कर रहे हैं.
जयपुर के दड़ा मार्केट, रमगंज बाजार, चांदपोल बाजार, किशनपोल बाजार सहित अन्य बाजारों में देर रात तक बाजार सजे रहते है. भीड़ इतनी हो जाती है कि बाजारों में पैर रखने जैसी जगह तक नजर नहीं रहती. इन दिनों जयपुर में भीषण गर्मी का सितम भी जोरों पर है. तेज गर्मी होने की वजह से दिन में बाजार सुनसान नजर आते हैं. लोग देर शाम को ही बाजारों में ईद की खरीदारी करने के लिए निकलते हैं. महिलाएं देर रात तक ईद की खरीदारी कर रही है.
पढ़े: देशभर में शुक्रवार को मनाई जाएगी ईद, आज आखिरी रोजा
दुकानदारों का कहना है कि हम खुदा का शुक्र अदा करते हैं कि इस तरह की रौनक हमें लोगों में दोबारा देखने को मिल रही है. पिछले 2 साल से कोरोना के कारण लोग सामूहिक रूप से ईद नहीं बना पा रहे थे और न ही बाजारों में रौनक नजर आ रही थी. अब कोरोना का असर कम होने के कारण बाजारों में एक बार फिर से रौनक दिखाई दे रही है. लोग सामूहिक रूप से ईद बनाने के लिए काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं. बाजारों में कपड़े की दुकानों, ज्वेलरी शोरूम, खाने पीने की दुकानों, फैंसी स्टोर आदि में लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है.
ईद के त्योहार पर बाजारों में खरीदारों की भीड़ दुकानदारों का कहना है कि पिछले 2 साल में जो आर्थिक नुकसान हमें हुआ है, वह इस बार ईद पर कुछ हद तक पूरा हो सकेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी फिर से नहीं आनी चाहिए, जिसके कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ है. एक दुकानदार ने बताया कि दुकानों में बच्चों का सामान तो बिल्कुल ही खत्म हो चुका है. लोग अभी भी खरीदारी के लिए इंतजार कर रहे हैं.