राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में फ्री यात्रा: सिंधी कैंप बस स्टैंड पर भीड़ होने से बिगड़ी व्यवस्थाएं, अतिरिक्त बसों की गई व्यवस्था - जयपुर हिंदी न्यूज

राजस्थान में रक्षाबंधन (Raksha bandhan 2021) पर बहनों को फ्री यात्रा की (free travel for women on Raksha bandhan) सौगात मिली है. ऐसे में रविवार को सिंधी कैंप बस स्टैंड पर भारी भीड़ उमड़ी. भीड़ को बढ़ता देख प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई.

Jaipur news, Rajasthan Roadways
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़

By

Published : Aug 22, 2021, 1:20 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 1:38 PM IST

जयपुर.भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन देश भर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन पर राज्य सरकार (Rajasthan Government) की ओर से महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सौगात दी गई है. राजधानी जयपुर के केंद्रीय बस स्टैंड और सिंधी कैंप बस स्टैंड पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ उमड़ती हुई दिखाई दी. जिसके बाद अधिक भीड़ होने के बाद अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई.

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की साधारण और एक्सप्रेस बसों समेत जेसीटीएसएल की बसों में महिलाओं और बालिकाओं को रक्षाबंधन के दिन निशुल्क यात्रा सुविधा दी गई है. राजस्थान रोडवेज की एसी, वोल्वो और ऑल इंडिया परमिट वाली बसों को छोड़कर सभी बसों में निशुल्क सुविधा दी गई है. महिलाएं और बालिकाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बसों में बैठकर निशुल्क यात्रा का लाभ लिया. अपने भाइयों को रक्षा कवच बांधने के लिए उनके घरों तक जाने के लिए बस स्टैंड पर काफी भीड़ देखने को मिली. जयपुर सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अधिक भीड़ होने के कारण अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई.

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर ज्यादा भीड़ होने से बिगड़ी व्यवस्थाएं

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिलाओं की ज्यादा भीड़ होने से व्यवस्थाएं बिगड़ गई. बसों में यात्री खचाखच भर गए. कई बसों में महिलाओं को बैठने के लिए जगह तक नहीं मिल पाई. ऐसे में कई परिजन महिलाओं को हाथ पकड़कर बस में बैठाने के लिए खींचते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें.राजस्थान रोडवेजः उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बसों को मिली हरी झंडी

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिली. ऐसे में काफी देर तक महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. बसों में ज्यादा भीड़ होने से कोरोना प्रोटोकॉल की भी धज्जियां उड़ती हुई नजर आई. मामले की जानकारी रोडवेज के अधिकारियों तक पहुंची तो अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए.

अतिरिक्त बसों की गई व्यवस्था

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिलाओं की ज्यादा भीड़ होने के कारण रोडवेज प्रशासन की ओर से अतिरिक्त बसों की व्यवस्थाएं की गई. लंबे रूट पर जाने वाली बसों में ज्यादा भीड़ देखने को मिली. रोडवेज प्रशासन की ओर से अतिरिक्त कर्मचारियों को भी तैनात किया गया. जिससे महिलाओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. अतिरिक्त बसों की व्यवस्था होने के बाद महिला यात्रियों को राहत मिल सकी.

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान रोडवेज और जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की सभी बसों में निशुल्क यात्रा करने की सौगात दी है. राजस्थान की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा सुविधा दी गई है.

Last Updated : Aug 22, 2021, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details