जयपुर.राजधानी में पार्किंग एरिया डेवलप करने को लेकर वृहद स्तर पर काम किया जा रहा है. परकोटा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पहले चौगान स्टेडियम पार्किंग बनाई गई. वहीं चांदपोल अनाज मंडी, आतिश मार्केट में कार्य प्रगति पर है.
हाल ही में पौंड्रिक उद्यान में पार्किंग बनाने को लेकर भूमि पूजन किया गया. इसके साथ ही अब रामनिवास बाग पार्किंग विस्तार की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर हाल ही में जेडीए प्रशासन द्वारा निविदा निकाली गई. वित्तीय निविदा में एलएनए इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड सफल हुई. अब जल्द जेडीए कार्यालय से जारी करेगा. 83.25 करोड़ रुपए से 30 महीने में दो मंजिला भूमिगत पार्किंग के निर्माण कार्य की योजना है, यहां 1,500 कार्य पार्क हो सकेंगी.