जयपुर.प्रदेश के ग्रेटर नगर निगम में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने एसीबी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आने वाले समय में निगम में भुगतान होना है और भुगतान के समय एसीबी अपनी नजर रखे.
सौम्या गुर्जर ने कहा कि भुगतान को लेकर कमीशनखोरी का अंदेशा है. कहा जा रहा है कि ग्रेटर नगर निगम मेयर अपनी साख खराब करना नहीं चाहती है. इसलिए मेयर सौम्या गुर्जर ने एसीबी को पत्र लिखा है. इसके अलावा गुर्जर ने पत्र में लिखा है कि निगम ग्रेटर, जयपुर में अभी जल्द ही कुछ दिनों में करोड़ों रुपयों का भुगतान विभिन्न निविदादाता ठेकेदारों, अन्य फर्म और एजेन्सियों को किया जाने की कार्रवाई की जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन आमजन को उपलब्ध कराने के लिए दृढ संकल्पित है. इसलिए निगम की ओर से किए जाने वाली करोडों रुपयों की इस भुगतान कार्रवाई में आप अपने स्तर पर भी प्रभावी पर्यवेक्षण कराएं. यदि किसी प्रकार का भ्रष्टाचार पाया जाए तो अविलम्ब नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें. ताकि निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करा सके.