जयपुर. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़ा एक बड़ा गड़बड़झाला सामने आया (Scam in National Health Mission) है. जहां तकरीबन एक करोड़ से अधिक की खरीद से जुड़े उपकरणों की फाइल को गायब कर दिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर चिकित्सा सचिव डॉक्टर पृथ्वी की ओर से एक जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इस मामले में खास बात यह है कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगाए जा रहे हैं उस व्यक्ति को ही राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बना कर जांच कमेटी में शामिल कर लिया गया है.
दरअसल वर्ष 2019 में एनएचएम की ओर से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी और इस कार्यक्रम के तहत ईसीटी मशीन और साइकोलॉजिकल टूल उपकरणों की खरीद की गई थी. जिन की बाजार में कीमत तकरीबन एक करोड़ से अधिक है. लेकिन जिस फर्म से यह उपकरण खरीदे गए थे उसको भुगतान करने की बारी आई तो डायरेक्टरेट से फाइल ही गायब कर दी गई. ऐसे में उपकरणों की खरीद से जुड़ी फाइल को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में परिवाद भी दिया गया. ऐसे में जब मामला लगातार बढ़ने लगा तो स्वास्थ्य सचिव डॉ पृथ्वी ने इस पूरे मामले को लेकर एक जांच कमेटी गठित करने का निर्णय लिया. ऐसे में मामले में घोर लापरवाही देखने को मिली है और इस पूरे मामले में तत्कालीन मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ महेंद्र शर्मा पर भी आरोप लगाए गए हैं.