जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों की फसल को हुए नुकसान को लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जल्द गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा राशि देने की मांग की (Girdawari demanded by BJP for farmers) है. बीजेपी ने कहा कि फसल खराबे से किसान मायूस और परेशान हैं. सरकार किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाए.
मुआवजा मिले, तो अगली फसल बुवाई में मिले मदद: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में तेज बारिश और अतिवृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान पर राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशि जारी की जाए, जिससे उनको जीविकोपार्जन और आगामी फसल की बुवाई में मदद मिल सके. पूनिया ने कहा कि जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझुनू सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज बारिश से बाजरा, उड़द, मक्का, सोयाबीन, ज्वार, मूंग इत्यादि फसलों को भारी नुकसान की जानकारी मिली है. ऐसे में मुख्यमंत्री से आग्रह है कि जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशि जारी की जाए. जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिल सके.
पढ़ें:दो दिन से हो रही बारिश से खिले आमजन के चेहरे, पर किसान क्यों हुए मायूस