राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑनलाइन पंजीयन व फसली ऋण वितरण में लाई जाएगी तेजी, 16 अगस्त से विशेष अभियान - राजस्थान ऑनलाइन पंजीयन की खबर

राजस्थान में अधिक से अधिक किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार जल्दी और पारदर्शी ढंग से फसली ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में 16-17 अगस्त को पैक्स/लैंपस के स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत सभी काम एक ही जगह संपादित होंगे.

jaipur news, ऋण वितरण में तेजी

By

Published : Aug 15, 2019, 8:17 PM IST

जयपुर.सहकारिता विभाग प्रत्येक जिले की आधी पैक्स/लैंपस में 16 अगस्त को और शेष आधी पैक्स/लैंपस में 17 अगस्त को शिविर लगाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को पारदर्शी तरीके से फसली ऋण मुहैया कराने के लिए 11 जुलाई से प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था लागू कर किसानों को सौगात दी है.

राजस्थान में किसानोें के लिए खुशखबरी

राज्य सरकार खरीफ सीजन में पूर्व में फसली ऋण ले रहे किसानों के अलावा 10 लाख नए सदस्यों को फसली ऋण देने का निर्णय किया है. अभियान के दौरान समिति के कृषि भूमि खाताधारक अऋणी सदस्यों के साथ-साथ ऐसे भूमि धारक किसानों को पैक्स/लैंपस में नई सदस्यता देकर ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा. पंजीयन कार्य में लगे हुए सभी अधिकारियों, कार्मिकों को ऑनलाइन पंजीयन करते समय नए किसानों की केसीसी प्रोडक्ट में बचत खाता खोलने के विशेष निर्देश दिए गए हैं ताकि किसान को फसली ऋण वितरित किया जा सके.

पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस पर गहलोत सरकार का तोहफा, परीक्षार्थियों और स्वतंत्रता सेनानियों समेत इनको मिलेगी 'खास' सुविधा

अभियान शिविर में किसान की केवाईसी डॉक्यूमेंट प्राप्त कर संबंधित शाखा में जमा कराया जाएगा. विशेष अभियान शिविर में पुराने किसानों के पंजीयन के साथ ही दस्तावेजों की जांच और उनकी अधिकतम साख सीमा स्वीकृति का कार्य भी किया जाएगा. जिन समितियों में ऑनलाइन कार्य के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं है ऐसे समितियों को चिन्हित कर संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

किसानों को ऑनलाइन सस्ते ऋण वितरण में तेजी लाने के लिए संबंधित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के लिए अपेक्स बैंक स्तर पर महाप्रबंधक को नियुक्त किया गया है. पैक्स/लैंपस में 10 बजे से शाम के 5 बजे तक अभियान का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details