जयपुर.कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन ने प्रदेश के अन्नदाता की परेशानी बढ़ा दी है. गेहूं, चना सहित कुछ फसले कट कर तैयार होने के बावजूद मंडिया बंद होने से उसकी बिक्री नहीं हो पाई. जिससे किसान के मेहनत की कमाई ब्लॉक हो गई. बावजूद इसके हमारा किसान हारा नहीं और उसने अगली फसल की बुआई शुरू कर दी. लेकिन किसान डरा हुआ है कि यदि आगे भी हालात नहीं सुधरे, तो ना तो उसके पास अपना परिवार चलाने को कैसे बचेंगे और ना ही फसल उगाने के लिए. किसानों का क्या है डर जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची है खेतों में और जानी अन्नदाताओं की व्यथा.
अंतिम जमा पूंजी भी सब्जियों की फसल में झोंकी...
गेहूं और चने की कटाई के बाद अब किसान अगले दो माह अपने खेतों में सीजनेबल सब्जियों की फसलें बो रहे हैं. जिसमें ककड़ी, करेला, खीरा, गवार, बालोर, टमाटर और गवार-फली शामिल है. किसानों ने अपनी जमा पूंजी पहले तो गेहूं चना आदि की खेती में लगा दी, लेकिन फसल नहीं बिकने के कारण वह पैसा ब्लॉक हो गया. जो थोड़ी बहुत जमा पूंजी थी. उसे अब सब्जियों की फसलों बोने में लगा दी.
फसल खराबी का सता रहा डर...