जयपुर.शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में हुए ओलावृष्टि पर बोले. उन्होंने कहा कि किसानों पर आए संकट को लेकर सरकार किसानों के साथ खड़ी है. किसानों को हर सहायता सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी.
गहलोत ने कहा कि इस आपदा से फसल खराबे को लेकर सरकार पूरी तरीके से संवेदनशील है. दिसंबर में हुई ओलावृष्टि के तुरंत बाद नुकसान का आंकलन करने के लिए प्रभारी मंत्रियों को जिलों में भेजा गया. 7 जिलों जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वहां की विशेष गिरदावरी करवाई गई है.