राजस्थान

rajasthan

फसल खराबे को लेकर सरकार संवेदनशील, ऑनलाइन पोर्टल के जरिए इसी महीने से दिया जाएगा मुआवजा: गहलोत

By

Published : Mar 13, 2020, 9:28 PM IST

प्रदेश सहित कई इलाके में मार्च महीने में हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से कुसानों को काफी नुसकान हुआ है. जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मुआवजा दिए जाने की बात कही है.

जयपुर की खबर, crop damage compensation
सदन में बोलते हुए अशोक गहलोत

जयपुर.शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में हुए ओलावृष्टि पर बोले. उन्होंने कहा कि किसानों पर आए संकट को लेकर सरकार किसानों के साथ खड़ी है. किसानों को हर सहायता सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी.

ऑनलाइन पोर्टल के जरिए इसी महीने से दिया जाएगा मुआवजा

गहलोत ने कहा कि इस आपदा से फसल खराबे को लेकर सरकार पूरी तरीके से संवेदनशील है. दिसंबर में हुई ओलावृष्टि के तुरंत बाद नुकसान का आंकलन करने के लिए प्रभारी मंत्रियों को जिलों में भेजा गया. 7 जिलों जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वहां की विशेष गिरदावरी करवाई गई है.

पढ़ें:कांग्रेस हमेशा युवाओं को मौका देती है: राज्यसभा उम्मीदवार नीरज डांगी

इसके अलावा 4 मार्च के बाद हुई ओलावृष्टि की गिरदावरी 20 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी. गिरदावरी की रिपोर्ट मिलने के बाद एसडीआरएफ के नियमों के मुताबिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इसी महीने मुआवजा देना भी शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details